मौनी रॉय तनाव को इस तरह रखती हैं दूर, आप भी आजमा सकते हैं

अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) ने ऐसे कुछ टिप्स सुझाए हैं, जिनकी मदद से वह लॉकडाउन (Lockdown) के इन दिनों खुद को तनाव से दूर रखती हैं.

author-image
nitu pandey
New Update
mauni roy

मौनी राय( Photo Credit : इंस्टाग्राम)

अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) ने ऐसे कुछ टिप्स सुझाए हैं, जिनकी मदद से वह लॉकडाउन (Lockdown) के इन दिनों खुद को तनाव से दूर रखती हैं. मौनी इंस्टाग्राम पर लिखती हैं, 'अपना कॉफी पीजिए, किताब पढ़िए और डांस की मदद से अपनी चिंताओं को दूर रखिए..'

Advertisment

इसी के साथ मौनी ने एक बूमेरॉन्ग वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वह लाल रंग के लहंगे में दिख रही हैं.

View this post on Instagram

Drink your coffee, read your book and Fan and dance all your worries away....♥️☺️

A post shared by mon (@imouniroy) on

मौनी आज कल सोशल मीडिया पर काफी कुछ साझा करती रहती हैं. लॉकडाउन के इन दिनों में वह चित्रकारी भी कर रही हैं। उन्होंने प्रशंसकों संग अपनी कई सारी पेंटिंग्स भी साझा की.

मंगलवार को मौनी ने अपनी एक और तस्वीर साझा की, जिसमें वह एक ब्लैक स्लीवलेस टॉप में नजर आईं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जी.आई.जेन.' उनकी यह तस्वीर लोगों को खूब पसंद आई.

View this post on Instagram

G.I Jane 😅

A post shared by mon (@imouniroy) on

अभिनय की बात करें, तो मौनी आने वाले समय में 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी, जिसमें अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी हैं.

Source : News Nation Bureau

Mauni Roy lockdown coronavirus
      
Advertisment