Lockdown Diary: स्क्रिप्ट राइटिंग के बाद ऋचा चड्ढा अब ऑनलाइन सीख रही हैं ये हुनर

कोरोनो वायरस महामारी (Corona Virus) के कारण चल रहे बंद में ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) खाना पकाने, नई स्क्रिप्ट विकसित करने और अब डांस जैसी कई रचनात्मक चीजें कर रही हैं

कोरोनो वायरस महामारी (Corona Virus) के कारण चल रहे बंद में ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) खाना पकाने, नई स्क्रिप्ट विकसित करने और अब डांस जैसी कई रचनात्मक चीजें कर रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
richa

ऋचा चड्ढा( Photo Credit : फोटो- @therichachadha Instagarm)

लॉकडाउन के बीच अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने ऑनलाइन डांस सीखने के लिए साइन अप किया है. उनका कहना है कि वर्चुअल लर्निग एक अनूठा अनुभव है. कोरोनो वायरस महामारी (Corona Virus) के कारण चल रहे बंद में ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) खाना पकाने, नई स्क्रिप्ट विकसित करने और अब डांस जैसी कई रचनात्मक चीजें कर रही हैं. वह स्वास्थ्य पर भी ध्यान देती हैं. ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने कहा, 'नृत्य वास्तव में मेरे लिए एक चिकित्सा अनुभव है. मैं बहुत खुश हूं कि मेरे पास बैली डांस सीखने के लिए, समर्पित अभ्यास करने के लिए समय है.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: Covid 19: कोरोना वायरस के चलते 'स्पाइडर-मैन' के सीक्वल्स की रिलीज टली

उन्होंने कहा, 'मैं इस रूप का आनंद लेती हूं, क्योंकि यह हमारी दैवीय ऊर्जा को चैनलाइज करता है. इसे वर्चुअल तरीके से सीखने का एक अनूठा अनुभव है. अब पूरी दुनिया इसी ओर जा रही है, क्योंकि इस समय में यही जीवन का नया सामान्य तरीका बन गया है.'

यह भी पढ़ें: Thahar Ja Song: सलमान खान के बाद अजय देवगन ने कोरोना वायरस पर बनाया गाना, सोशल मीडिया पर छाया Video

View this post on Instagram

Made kick ass sundried-tomato , gluten free pasta with olives etc ... and ate it in a cup ! Cuz #bartan !

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on

ऋचा ने अपनी फिल्म 'शकीला' की तैयारी के तहत रक्स बैली नृत्य सीखना शुरू कर दिया था. उन्हें यह डांस बहुत आकर्षक लगा और पिछले साल मई में कजाकिस्तान में उन्होंने एक कोर्स किया था. बता दें कि देश में फैले कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते ही ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की शादी की डेट भी आगे बढ़ गई है. ऋचा की शादी इसी साल अप्रैल में होने वाली थी. देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 24 हजार के पार पहुंच चुकी है.

Source : IANS/News Nation Bureau

Richa Chadha
      
Advertisment