कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान ये काम कर रही है अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा

अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा अपने फिल्म निर्माण कौशल को बेहतर बनाने के लिए अपने लॉकडाउन समय का उपयोग कर रही हैं. फीचर फिल्मों को निर्देशित करने के लिए वह ऑनलाइन क्लासेज का सहारा ले रही हैं.

अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा अपने फिल्म निर्माण कौशल को बेहतर बनाने के लिए अपने लॉकडाउन समय का उपयोग कर रही हैं. फीचर फिल्मों को निर्देशित करने के लिए वह ऑनलाइन क्लासेज का सहारा ले रही हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
tisca chopra

Tisca Chopra( Photo Credit : फाइल फोटो)

अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा अपने फिल्म निर्माण कौशल को बेहतर बनाने के लिए अपने लॉकडाउन समय का उपयोग कर रही हैं. फीचर फिल्मों को निर्देशित करने के लिए वह ऑनलाइन क्लासेज का सहारा ले रही हैं. इस बारे में टिस्का ने कहा, 'भारत और पूरी दुनिया जो कुछ भी हो रहा है, वह बहुत दुखद है, लेकिन कहीं न कहीं हम सब भी ब्रेक लेने के लिए बहुत तरस रहे थे. तो अब जब हमें आखिरकार ब्रेक मिल गया है, तो हम सभी को इसका सबसे अच्छा उपयोग करना चाहिए.

Advertisment

ये भी पढ़ें: कोरोना लॉकडाउन में कुक बन गई दीपिका, पति रणवीर ने बताया 'Cheesy Lover'

टिस्का ने आगे कहा, 'मैं अपने परिवार के साथ समय बिता रही हूं .. मैंने अपनी व्यायाम की रूटीन भी बनाई है. और हां, मैं बहुत सारी फिल्में देख रही हूं. साथ ही मैं कुछ स्क्रिप्ट पर काम भी कर रही हूं और फीचर फिल्मों को निर्देशित करने के लिए मास्टर क्लास का सहारा ले रही हूं.'

इसके साथ ही उन्होंने यह भी साझा किया कि वह अब अपनी जिंदगी में हर छोटी-छोटी चीज को महत्व देने लगी हैं.

उन्होंने कहा, 'इस दौर ने मुझे मेरी जिंदगी में कई चीजों के महत्व का अहसास कराया. मैं खुशनसीब हूं कि मेरे आसपास मेरा परिवार है. मैं हर बुनियादी आवश्यकताओं को पाने को लेकर आभारी हूं, भले ही वह पानी की सुविधा हो या बिजली की सुविधा हो. मैंने महसूस किया है कि हम सभी ने अपने चिकित्सा के बुनियादी ढांचे पर ध्यान देने के बजाय कई बेकार चीजों पर बहुत पैसा खर्च किया है.'

online courses Entertainment News Corona Virus Lockdown Bollywoood News In Hindi coronavirus Film Direction coronavirus-covid-19 tisca chopra
Advertisment