शाहरूख खान (फाइल फोटो)
बॉलीवुड के किंग खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'रईस' के प्रमोशन का नया तरीका निकाला है। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में शाहरुख अगस्त क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से मंगलवार सुबह 'रईस' के प्रमोशन के लिए दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचे। वडोदरा, सूरत, कोटा की तरह दिल्ली में भी बादशाह के दीवानों की दीवानगी देखने को मिली।
रेलवे स्टेशन पर शाहरूख खान की एक झलक पाने के लिए हर कोई बेताब दिखा। इस दौरान शाहरूख खान ने वडोदरा में भगदड़ के दौरान हुए हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मृतक के परिवार के प्रति संवदेना जताई।
बता दें शाहरुख खान 'रईस'के प्रमोशन के लिए ट्रेन से जब वड़ोदरा पहुंचे, तो उन्हें देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा, जिसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व काउंसिलर फरीद खान की मौत हो गई। इस दौरान एक पुलिस कर्मी समेत दो अन्य लोग घायल भी हुए।
Delhi: Massive crowd gathers at Hazrat Nizamuddin railway station to see Shah Rukh Khan who is promoting his movie #Raeespic.twitter.com/BU65E0yu7n
— ANI (@ANI_news) January 24, 2017
Shah Rukh Khan reaches Delhi for promotion of his film #Raees , visuals from Hazrat Nizamuddin railway station pic.twitter.com/HIKHVsOb4U
— ANI (@ANI_news) January 24, 2017
बता दें कि ट्रेन के आने से पहले ही स्टेशन पर शाहरुख खानके फैंस की भीड़ जमा हो गई और जैसे ही ट्रेन आई, लोग शाहरुख की एक झलक पाने के लिए बेकाबू हो गए और इसी दौरान यह घटना घटी। फरीद खान समाजवादी पार्टी के वड़ोदरा शहर के पूर्व प्रेजिडेंट थे।
On train & listening to the new song from Raees.Dhandhe Ka #Dhingana… https://t.co/nUSlOI3jVE#2DaysToRaeesKaDinpic.twitter.com/A51vNlbx4W
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 23, 2017
Thank u Jam8 for composing Dhingana & Ram for producing. Mika paaji tussi kamaal kitta Hai.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 23, 2017
शाहरूख खान ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कई ट्वीट भी किए। उन्होंने सभी को शुक्रिया अदा भी किया। इसके साथ ही शाहरूख 'रईस' के गाने 'लैला में लैला' और 'उड़ी उड़ी' पर दर्शकों के साथ झूमते नजर आए। इससे पहले इम्तियाज अली की फिल्म 'तमाशा' का भी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने ट्रेन से ही प्रमोशन किया है।
In Vapi Udi Udi jaaye... pic.twitter.com/JnrDqMI0F6
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 23, 2017
All lights and love in Valsad. Thank u for welcoming team Raees. pic.twitter.com/0xzP2zIRBE
'रईस' फिल्म में किंग खान गुजरात के एक शराब कारोबारी अब्दुल वहाब लतीफ के रोल में नजर आएंगे। शाहरुख फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में अगस्त क्रांति एक्सप्रेस से मंगलवार सुबह 10:55 पर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेंगे।
शाहरूख के फेसबुक फैंन्स क्लब में बादशाह लिखकर शाहरूख खान की ट्रेन में प्रमोशन की फोटोज शेयर की गई हैं।
फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं, वहीं पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान इस फिल्म से अपने बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
Source : News Nation Bureau