/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/23/37-shah.jpg)
शाहरुख खान 'रईस' के प्रमोशन के लिए ट्रेन से दिल्ली आ रहे हैं (फोटो: ट्विटर)
शाहरुख हर बार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कोई नई तरकीब लेकर आते हैं। 'रईस' की रिलीज के पहले सुपरस्टार शाहरुख खान प्रमोशन का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। रईस के प्रमोशन के लिए शाहरुख ने इस बार भी एक नया तरीका निकाला है। शाहरुख की फिल्म की पूरी टीम ट्रेन से मुंबई से दिल्ली तक का सफर तय कर रही है। ट्रेन में सफर के दौरान जिन-जिन शहरों में ट्रेन रुकेगी, वहां से लेकर ट्रेन में यात्रा करने वाले सैकड़ों लोगों तक इस सफर के जरिए शाहरुख अपनी फिल्म का प्रमोशन भी करेंगे।
अगस्त क्रांति एक्सप्रेस से सफर में फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी और निर्देशक राहुल ढोलकिया भी उनके साथ होंगे। ट्रेन मंगलवार को सुबह 10.55 बजे दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन बॉम्बे सेंट्रल से अंधेरी, बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, बडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर और मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी।
LIVE UPDATES:
- वडोदरा रेलवे स्टेशन पर शाहरुख खान को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं, भीड़ में दो लोगों के भी घायल होने की खबर है।
Huge crowd at Vadodara Railway station to see Shahrukh Khan. Two injured in the commotion #Raees
— ANI (@ANI_news) January 23, 2017
- गुजरात पहुंचे शाहरुख खान। ट्विटर पर लिखा, 'यह बहुत खूबसूरत है। रईस का सूरत में इंतजार करने के लिए शुक्रिया।'
Thank u Gujarat. This is so beautiful. Thanks for waiting for Raees Surat. pic.twitter.com/SL8bMGhdcg
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 23, 2017
- वलसाड पहुंचकर शाहरुख ने किया ट्वीट, 'वलसाड में रोशनी और प्यार...टीम रईस का स्वागत करने के लिए शुक्रिया।'
All lights and love in Valsad. Thank u for welcoming team Raees. pic.twitter.com/0xzP2zIRBE
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 23, 2017
- शाहरुख खान का वापी में फैंस ने जोरशोर से स्वागत किया। शाहरुख ने ट्वीट किया कि 'वापी में उड़ी-उड़ी जाए'
In Vapi Udi Udi jaaye... pic.twitter.com/JnrDqMI0F6
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 23, 2017
- शाहरुख खान वापी पहुंच चुके हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। शाहरुख ने लिखा, 'अब सूरत पहुंचने के लिए तैयार...चल छैया-छैया-छैया...अब सूरत आ रहा हूं।'
Had such a warm mad welcome at Vapi. Now onto Surat. Chal Chaiyya Chaiyya Chaiyya….Ab Surat aa raha hoon.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 23, 2017
शाहरुख खान मुंबई से दिल्ली के लिए निकल चुके हैं।
Shah Rukh Khan boarded August Kranti Express from Mumbai Central, the actor will reach Delhi tomorrow for promotion of his film #Raeespic.twitter.com/1Qe27mGX4k
— ANI (@ANI_news) January 23, 2017
ट्रेन में सफर पर जाने से पहले शाहरुख खान ने कहा, 'यह बहुत मजेदार होगा। अलग-अलग स्टॉप पर लोगों से मुलाकात करूंगा।'
Will be fun, will interact with people at different stops: Shah Rukh Khan before leaving on his train journey for #Raees promotions pic.twitter.com/00mYp58anP
— ANI (@ANI_news) January 23, 2017
ये भी पढ़ें: शाहरुख ने दिखाया रईस की जिंदगी का एक हिस्सा, देखें 'बैटरी' बोलने पर लोगों का क्या हाल करता है 'रईस'
शाहरुख खान ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'ट्रेन में रईस का नया गाना #Dhingana सुन रहा हूं...'
On train & listening to the new song from Raees.Dhandhe Ka #Dhingana… https://t.co/nUSlOI3jVE#2DaysToRaeesKaDinpic.twitter.com/A51vNlbx4W
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 23, 2017
'रईस' के प्रमोशन के लिए शाहरुख छोटे शहरों से कनेक्ट होना चाह रहे हैं। दरअसल, देश की जनता का ट्रेन से एक खासा लगाव है और जनता से जुड़ने के लिए ही शाहरुख ने यह अनोखा तरीका अपनाया है।
ये भी पढ़ें: एक्शन-ड्रामा-रोमांस और शाहरुख.. देखें, 'रईस' का धमाकेदार ट्रेलर
रईस 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है। फिल्म में शाहरुख खान एक शराब तस्कर की भूमिका में दिखाई देंगे। वहीं पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान फिल्म 'रईस' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
Source : News Nation Bureau