काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर सेशंस कोर्ट ने सलमान खान को बड़ी राहत देते हुए उन्हें जमानत दे दी है। 2 दिन जेल में बिताने के बाद वह बाहर आएं और चार्टर्ड प्लेन से मुंबई के लिए रवाना हो गए। मुंबई एयरपोर्ट पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत हुआ। सलमान के साथ उनकी दोनों बहनें अलवीरा, अर्पिता और भांजा आहिल भी साथ में मौजूद थे।
सलमान खान की कल जमानत याचिका स्थगित कर दी गयी थी, जिसके कारण उन्हें जोधपुर सेंट्रल जेल में एक और रात गुज़ारनी पड़ी थी।
बता दें कि जजों के तबादले को लेकर सलमान की जमानत पर कयासों का दौर शुरू हो गया था। राजस्थान में 87 जजों का तबादला किया गया। ट्रांसफर होने वाले जज में सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई करने वाले जज रविंद्र कुमार जोशी भी शामिल हैं।
अपडेट्स
# मुंबई पहुंचने पर सलमान का जोरदार स्वागत हुआ। फैंस ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की। वहीं सलमान ने भी घर की बालकनी में आकर फैंस का अभिवादन किया। उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
# जोधपुर की जेल से रिहा होने के बाद मुंबई पहुंचे सलमान खान।
# जेल से बाहर आए सलमान खान जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे और चार्टर्ड प्लेन से मुंबई रवाना हो गए।
# विश्नोई समाज सलमान खान की जमानत के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेगा।
#सलमान खान के वकील ने कहा- हमे इंसाफ मिला।
# काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत।
# जोधपुर के जेल अधिकारी ने बयान में कहा- फ़ोन और सेल्फी की जेल के अंदर अनुमति नहीं है। बाहर का खाना जेल में नहीं मंगवाया गया है।
# सलमान खान को जेल में दी गई विशेष सुविधाओं की खबरों को जेल प्रशासन ने ख़ारिज किया है।
# जोधपुर के जेल अधिकारी ने बयान में कहा- फ़ोन और सेल्फी की जेल के अंदर अनुमति नहीं है। बाहर खाना जेल में नहीं मंगवाया गया है।
# सलमान खान की जमानत पर दो बजे आएगा फैसला, दोनों पक्षों की दलील हुई पूरी।
#कोर्ट के अंदर सलमान की जमानत पर बहस जारी।
#सलमान के वकील महेश बोरा ने कहा- सलमान निर्दोष है और उन्हें फंसाया जा रहा है।
#सलमान खान पर लंच के बाद आएगा फैसला।
#सरकारी वकील बिश्नोई ने सलमान खान की जमानत का विरोध किया।
# जज आर के जोशी सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहे है।
#सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू।
# सलमान के वकील महेश बोरा ने बयान में कहा- अगर आज जमानत याचिका नहीं मिली तो आज ही लिंक कोर्ट में मामले को ट्रांसफर करवाएंगे।
#सलमान के वकील ने कहा- आज ही फैसला चाहते है।
#सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने मीडियकर्मियों को धक्का दिया।
#सलमान खान के वकील कोर्ट पहुंचे।
# सलमान की बहनें- अलवीरा और अर्पिता खान जोधपुर सेशंस कोर्ट पहुंची।
#कुछ ही देर में आएगा सलमान खान की जमानत याचिका पर फैसला।
# जिला और सत्र न्यायालय के न्यायाधीश रविंद्र कुमार जोशी पहुंचे कोर्ट।
# सलमान पर जेल मैनुअल के उल्लंघन का आरोप लगा है। होटल ताज से उनके लिए खाना आया और जेल के कपडे भी नहीं पहने।
गौरतलब है कि सलमान खान को बीस साल पुराने मामले में जोधपुर की एक एक अदालत ने पांच साल की सज़ा सुनाई है और इसके साथ दस हज़ार का जुर्माना लगाया गया है। कोर्ट ने संदेह के लाभ पर सैफ, तब्बू , सोनाली बेंद्रे और नीलम को बरी कर दिया।
सलमान पर 1998 में जोधपुर में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान और बॉलीवुड के अन्य स्टार सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम 1-2 अक्टूबर की मध्यरात्रि में कंकणी गांव के निकट एक संरक्षित वन में शिकार करने का आरोप है।
और पढ़ें: सलमान की जमानत पर सस्पेंस, केस में सुनवाई कर रहे जज का हुआ तबादला
Source : News Nation Bureau