विराट-अनुष्का के रिसेप्शन में मोदी पहुंचे पीएम मोदी
इटली के टस्कनी में 11 दिसंबर को सबकी नजरों से बचकर चुपचाप शादी रचाने वाले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का आज दिल्ली में रिसेप्शन है।
यह रिसेप्शन राजधानी के ताज डिप्लोमेटिक इंक्लेव में है। पिछले हफ्ते से अपनी शादी और रिसेप्शन को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले मिस्टर एंड मिसेज कोहली की पार्टी में मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
इस दौरान विरुष्का काफी रॉयल अंदाज में नजर आए। विराट जहां शेरवानी में सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं, वहीं सभ्यसाची द्वारा डिजाइन की गई बनारसी साड़ी और ज्वैलरी में नजर आ रही हैं।
क्रिकेट के मैदान पर एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड तोड़ने वाले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ शादी कर करोड़ों दिलों को तोड़ दिया है।
और पढ़ें: PICS: विराट-अनुष्का के रिस्पेशन में नहीं आएंगे सलमान, शामिल होंगे ये मेहमान
LIVE UPDATES:
# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनुष्का विराट के रिसेप्शन में पहुंचे
A post shared by virushka.club24 (@virushka.club2416) on Dec 21, 2017 at 8:13am PST
Prime Minister Narendra Modi at wedding reception of Virat Kohli & Anushka Sharma in Delhi pic.twitter.com/7JGeaGSJUN
— ANI (@ANI) December 21, 2017
A post shared by Virat Kohli (@viratkohli.news) on Dec 21, 2017 at 7:49am PST
#राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी हैं आसिफ अली और उनके भाई वेन्यू पर पहुंच गए हैं।
A post shared by Virat Kohli Fans Club (@viratkohlis.fc) on Dec 21, 2017 at 7:00am PST
# रिसेप्शन के लिए बेहद खास स्टेज बनवाया गया है।
Anushka and Virat walked out looking like a fvcking Queen and King!! pic.twitter.com/FChYNaSKB9
— ∞ (@JustLykYouu) December 21, 2017
#WATCH: Virat Kohli & Anushka Sharma pose for photos at their wedding reception underway in Delhi. pic.twitter.com/DvmhMLGfKO
— ANI (@ANI) December 21, 2017
@virat.kohli @anushkasharma #ViratKohli #AnushkaSharma #Virushka #VirushkaReception
A post shared by Viratian for Life (@_viratianforever_) on Dec 21, 2017 at 7:15am PST
# सेलिब्रिटीज की गाड़ियों गाड़ियों की वजह से लगा जाम।
# खबरों की मानें तो ताज होटल के सीनियर शेफ की टीम बनाई गई है जो कि तकरीबन 100 तरह की डिश सर्व करेगी।
# खाने में वेज और नॉनवेज दोनों परोसे जाएंगे।
अनुष्का विराट की शादी
बता दें कि क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसंबर को मुंबई में दोनों बिग रिस्पेशन देने जा रहे हैं। इस पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स ज्यादा देखने को मिलेंगे।
यहां तक की पूरी भारतीय क्रिकेट टीम भी मुंबई रिसेप्शन में दिखेगी, क्योंकि 24 दिसंबर को आखिरी टी 20 के बाद सभी 26 दिसंबर को मुंबई में होने वाले रिसेप्शन में शामिल होंगे।
वहीं इसके बाद 27 दिसंबर को विराट और अनुष्का पूरी टीम के साथ साउथ अफ्रीका रवाना हो जाएंगे।
ऐसे तैयार हुई थी अनुष्का और विराट की लव पिच
मैदान पर गेंदबाजों के पसीने छुड़ाने वाले क्रिकेटर विराट कोहली की दिल की पिच पर जब अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने गेंद डाली तो वह क्लीन बोल्ड हो गए। दरअसल, पहली बार दोनों एक विज्ञापन शूट के दौरान मिले और यहीं से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई।
धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों एक खूबसूरत रिश्ते में बंध गए। उनके रिलेशन की बात तब सामने आई जब विराट साउथ अफ्रीका के टूर से लौटे और अनुष्का ने मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने के लिए अपनी गाड़ी भेजी थी। विराट भी एयरपोर्ट से सीधे अनुष्का के घर ही गए थे।
दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है, लेकिन इन्होंने कभी भी अपने रिलेशन को स्वीकार नहीं किया। 9 नवंबर, 2014 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 6000 रन पूरा करने पर विराट ने पूरी दुनिया के सामने कुछ ऐसा किया, जिससे इनके प्यार की खबरों पर मुहर लग गई।
और पढ़ें: VIRAL PICS: मिस्टर एंड मिसेज कोहली में ये 10 बातें हैं कॉमन
Source : News Nation Bureau