logo-image

पायल घोष बोलीं-मैं लड़ाई लड़ूंगी...पीछे नहीं हटूंगी

पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. पायल घोष कल अपने वकील नितिन सतपूते के साथ वर्सोवा पुलिस स्टेशन गई थीं. वह जानना चाह रही थी कि अब तक अनुराग कश्यप पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई. वहीं, बॉलीवुड में ड्रग्स मामले में एनसीबी ने 30 बड़े लोगों को अपने रडार पर रखा है.लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहिए News Nation के साथ

Updated on: 28 Sep 2020, 03:06 PM

मुंबई:

पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. पायल घोष कल अपने वकील नितिन सतपूते के साथ वर्सोवा पुलिस स्टेशन गई थीं. वह जानना चाह रही थी कि अब तक अनुराग कश्यप पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई. इस दौरान न्यूज नेशन से बातचीत करते हुए पायल घोष ने कहा कि पुलिस हमें ही बुलाकर पूछताछ कर रही है. जो आरोपी है उससे पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. आज फिर पायल घोष वर्सावा पुलिस स्टेशन आएंगी. कल अधिकारी के नहीं रहने की वजह से केस का अपडेट नहीं मिल पाया था. वहीं, इसी मामले में अपनी शिकायत लेकर केंद्रीय मंत्री रामदाम आठवले से मुलाकात की.

वहीं, ड्रग्स मामले में एनसीबी ने बॉलीवुड के 30 बड़े लोगों को अपने रडार पर रखा है.

calenderIcon 19:53 (IST)
shareIcon

पायल घोष ने ऋचा चड्डा पर वर्सोआ थाने में शिकायत दर्ज कराई. केस वापस लेने के लिए डाल रहीं दबाव.

calenderIcon 15:18 (IST)
shareIcon

पायल घोष ने पीसी करके कहा कि मुझे बहुत सारे कॉल्स आ रहे हैं, पर मैं कॉल्स रिसीव नहीं कर रही. क्योंकि वे नंबर्स मेरे मोबाइल में फीड नहीं है. लेकिन कई करीबी कह रहे हैं कि अकेले बाहर मत निकलना. मैं लड़ाई लड़ूंगी पीछे नहीं हटूंगी. 

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

रामदास अठावले ने कहा कि शिवसेना हमारे साथ नहीं आती तो दूसरा विकल्प हमारे पास है. एनसीपी यदि बीजेपी और आरपीआई के साथ आती है तो पवार को बड़ा पड़ मिल सकता है. महाराष्ट्र के लिए शरद पवार को बीजेपी के साथ आना चाहिए.

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

रामदास अठावले ने कहा कि अनुराग कश्यप को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए. पुलिस को 7 दिन का अल्टीमेटम है हमरा, वरना हमारा अजिटेशन शुरू होगा.

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

गृहमंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात करूंगा. पुलिस देरी कर रही है. अनिल देशमुख से पायल की सुरक्षा की मांग की जाएगी- रामदास अठावले

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

पायल घोष ने अपील की हैं कि जिस भी लड़की के साथ अन्याय हो वह सामने आए. कुछ भी आपके साथ गलत हो तो आप सामने आये.


 

calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

जॉइंट कमिश्नर, डीसीपी और सीनियर पुलिस इंसेक्टर से मेरी बात हुई है. पायल पर अन्याय नहीं होना चाहिए अनुराग कश्यप को जल्द से जल्द अरेस्ट करना चाहिए- रामदास आठवले


 

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

अनुराग कश्यप ने पायल पर अत्याचार किया था. दूसरे अभिनेत्री पर ऐसा कर्म अनुराग न करें इसलिए हिम्मत दिखाकर पायल सामने आई हैं. कई बोलते हैं कि अनुराग अच्छे हैं. होंगे पर पायल के अनुभव अच्छे नहीं है. पायल को सुरक्षा मिले इसलिए मैं बात करूंगा- रामदास अठावले


 

calenderIcon 14:49 (IST)
shareIcon

दीपिका पादुकोण को डिप्रेशन की वजह बतानी चाहिए- शर्लिन चोपड़ा

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

पायल घोष मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मेरी बात हुई है. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है- रामदास अठावले

calenderIcon 14:21 (IST)
shareIcon

अपने बचाव में वह लोग माल का कई मतलब बता सकते है. वह चॉकलेट भी कह सकते है. माल का मतलब ड्रग्स ही होता है सबको पता है- शर्लिन चोपड़ा 

calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

बॉलीवुड सेलीब्रेट का नकाब उतारा जा रहा है, उन्हें प्रताड़ित नहीं किया जा रहा है- शर्लिन चोपड़ा

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

एनसीबी अगर मुझे बुलाती है, तो मैं जाकर ड्रग्स गैंग का खुलासा करुंगी- शर्लिन चोपड़ा

calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

ड्रग्स मामले में दीपिका सारा श्रद्धा जैसी बड़ी अभिनेत्रियों के नाम आने के बाद जाने माने अभिनेता गजेंद्र चौहान का बड़ा बयान आया सामने. गजेंद्र चौहान ने कहा कि इन अभिनेत्रियों की कस्टोडियाल इन्क्वारी होगी तभी ये लोग सच बोलेंगी. गजेंद्र चौहान ने आरोप लगाया ड्रग्स का कनेक्शन फॉरेन फाउंडिंग से जुड़ा है. 

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

सुशांत सिंह राजपूत के बहन और बहनोई से CBI पूछताछ करेगी. सीबीआई सुशांत सिंह के जीजा ओपी सिंह से भी पूछताछ करेगी.


calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. साथ ही लगभग 7 लोगों के और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है.


calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह के जवाब से संतुष्ट नहीं है. 

calenderIcon 10:01 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि मुंबई में ड्रग्स रैकेट को लेकर जो जांच चल रही है उसमें कुछ लोगों को टारगेट किया जा रहा है, जो कलाकार कांग्रेस के पक्ष में बोलते हैं उनको ड्रग्स रैकेट में फंसाया जा रहा है. दीपिका पादुकोण ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अपना विरोध जताया था तो उन्हें ड्रग्स रैकेट में घसीट लिया गया. 


calenderIcon 09:59 (IST)
shareIcon

एनसीबी डीजी राकेश अस्थाना दिल्ली वापस लौटे. सुबह की फ्लाइट से पहुंचे दिल्ली.


calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

NCB की रडार पर बॉलीवुड के 30 बड़े नाम