logo-image

वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अनुराग कश्यप से पूछताछ हुई पूरी

बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. पायल अनुराग पर कार्रवाई के लिए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मुलाकात कर चुकी हैं. साथ वह महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत कोश्यारी से मुलाकात कर अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी और अपनी सुरक्षा की मांग कर चुकी हैं

Updated on: 01 Oct 2020, 06:49 PM

मुंबई :

एक्ट्रेस पायल घोष मामले में अनुराग कश्यप से आज वर्सोवा पुलिस स्टेशन में जारी पूछताछ पूरी हो गई है. कश्यप से पुलिस पायल घोष के यौन शोषण के आरोप में पूछताछ की. दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. पायल अनुराग पर कार्रवाई के लिए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मुलाकात कर चुकी हैं. साथ वह महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत कोश्यारी से मुलाकात कर अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी और अपनी सुरक्षा की मांग कर चुकी हैं. 

calenderIcon 18:23 (IST)
shareIcon

अभिनेत्री पायल घोष द्वारा दर्ज कराए बलात्कार के मामले में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) से आज वर्सोवा पुलिस थाने में कई घंटों तक पूछताछ हुई. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) दो सहयोगियों के साथ सुबह करीब 10 बजे पुलिस थाने पहुंचे थे.

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

अनुराग कश्यप से वर्सोवा पुलिस स्टेशन में पूछताछ हुई पूरी.

calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

पायल घोष की मेडिकल जांच पूरी. अभी जांच रिपोर्ट मिलने का इंतजार है- पायल के वकील


calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

'मुंबई पुलिस कूपर अस्पताल में ही क्यों मेडिकल जांच करवा रही है. जब सुशांत सिंह राजपूत केस में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर सवाल उठे रहे है'



 

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

पीड़ित को मुंबई पुलिस हैरेसमेंट कर रह है- पायल के वकील

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

मुंबई पुलिस मामले की सही से तफ्तीश नहीं कर रही है- पायल के वकील 


calenderIcon 14:09 (IST)
shareIcon

पायल घोष की मेडिकल जांच अभी पूरी नहीं हुई. मेडिकल जांच करावा कर अस्पताल से बाहर निकलीं.


calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

अनुराग कश्यप को वीआईपी ट्रीटमेंट दे रही है मुंबई पुलिस- पायल के वकील

calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अनुराग कश्यप से पूछताछ जारी. पायल घोष मामले में पुलिस कर रही है पूछताछ.

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

पायल घोष मेडिकल जांच के लिए अपने घर से अस्पताल के लिए निकली. वहीं, अनुराग कश्यप वर्सोवा पुलिस स्टेशन में बैठे हैं. पुलिस उनसे पायल घोष के यौन शोषण के आरोप पर पूछताछ करेगी. 


calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

पायल घोष को मुंबई पुलिस सुरक्षा नहीं देती है. वहीं, आरोपी अनुराग कश्यप को पुलिस कड़ी सुरक्षा प्रदान करती है- प्राची अधिकारी, एक्ट्रेस


calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

आज पुलिस पायल घोष का करवा सकती है मेडिकल टेस्ट

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

पायल घोष मामले में अनुराग कश्यप से पूछताछ के लिए अधिकारी थोड़ी देर में पुलिस स्टेशन पहुंचेंगे.

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

पुलिस ने 10 दिन का वक्त अनुराग कश्यप को क्यों दिया ?- मानवी तनेजा, एक्ट्रेस


calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

वर्सोवा पुलिस स्टेशन के बाहर कड़ी सुरक्षा है. पुलिस अनुराग कश्यप से पूछताछ कर रही है.

calenderIcon 10:19 (IST)
shareIcon

अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी तय है. पुलिस पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर सकती है. पायल घोष की लड़ाई जारी रहेगी- पायल घोष के वकील


calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंचे अनुराग कश्यप, पायल घोष मामले में होगी पूछताछ.