बॉलीवुड के ड्रग्स मंडली पर News Nation लगतार खुलासा कर है. वहीं, एनसीबी की रडार पर ड्रग्स मंडली की आंटी सैम आ गई है. एनसीबी जल्द ही आंटी सैम पर शिकंजा कस सकता है. ड्रग्स मंडली के Exclusive खुलासा और लाइव अपडेट देखने के लिए जुड़े रहिए News Nation के साथ.
बॉलीवुड की ड्रग्स मंडली पर खुलासा( Photo Credit : न्यूज नेशन )
एनसीबी बॉलीवुड के ड्रग्स मंडली पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर चुकी है. रिया चक्रवर्ती से लेकर दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह से एनसीबी पूछताछ कर चुकी है. तो वहीं, रिया चक्रवर्ती फिलहाल अभी जेल में है. न्यूज नेशन आज बॉलीवुड के ड्रग्स मंडली की आंटी सैम का खुलासा करेगा.