New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/27/drugscaseinbollywood3-64.jpg)
ड्रग्स केस इन बॉलीवुड( Photo Credit : न्यूज नेशन)
बॉलीवुड में फैले ड्रग्स के मकड़जाल को साफ करने के लिए एनसीबी लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी केस में सबसे पहले रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती जेल में बंद हैं. वहीं, एनसीबी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ कर चुकी है. साथ ही इन अभिनेत्रियों के मोबाइल फोन को अपने पास रख कर जांच कर रही है. इस बीच अभी तक ड्रग्स केस में केवल एक्ट्रेस का नाम आ रहा था. एनसीबी ने हीरोइनों से ही बुलाकर पूछताछ की है, लेकिन अब लगता है कि बॉलीवुड के बड़े स्टार्स का नाम ड्रग्स मंडली में शामिल हो जाएगा. क्योंकि News Nation आज ऐसे चार बड़े अभिनेताओं के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करेगा. जो अब तक का ड्रग्स केस में सबसे बड़ा खुलासा होगा.
Source : News Nation Bureau
Maharashtra NCB
Big Exclusive on News Nation
Deepika Padukone
drugs case in Bollywood
drugs case live update
drugs case
Shraddha Kapoor
Sara Ali Khan
NCB Team