बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. साथ ही राज्यपाल से अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग की. बता दें कि पायल घोष ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मुलाकात की थी. लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहिए News Nation के साथ.
-
राज्यपाल ने मुझे अपनी बेटी माना. उन्होंने कहा- इस लड़ाई को आगे ले जाना. हम तुम्हारे साथ हैं- पायल घोष
/newsnation/media/post_attachments/027ac18fb2bd153c8a17a03ab27c88af94a1a7c5023c668fcfc848cbd7f0d40d.PNG)
-
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत कोश्यारी से अभिनेत्री पायल घोष ने मुलाकात कर अनुराग कश्यप पर जल्द कार्रवाई की मांग की.
/newsnation/media/post_attachments/c8a7261432f131825f1e8ebac1cd90be82ff86e5f8ce50461a0dd291d6b0ea2e.PNG)
Advertisment
-
राजभवन में राज्यपाल से पायल घोष ने मुलाकात की. इस दौरान पायल घोष ने राज्यपाल से अपनी सुरक्षा की मांग की.
/newsnation/media/post_attachments/28dbfbda347ed1ecb5c4d09d65f164fa5bf04df4f90177e3b927fe8e5160a5d8.PNG)
-
राज्यपाल भगत कोश्यारी से पायल घोष और रामदास अठावले ने मुलाकात की.
/newsnation/media/post_attachments/45eed39398053ef84459072c89e71304cf7ed33a0d49c894e845219d8fe66141.jpg)
-
पायल घोष मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस अनुराग कश्यप पर लगे आरोपों की समीक्षा करेगी. जरूरत पड़ने पर अनुराग कश्यप को समन जारी किया जाएगा.
-
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत कोश्यारी से मिलने लिए पायल घोष राजभवन के लिए निकलीं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी मौजूद रहेंगे.
-
एनसीबी के हलफनामा से रिया को जमानत मिलने में होगी दिक्कत.
/newsnation/media/post_attachments/ea870cb96f8e13e69a080778a9f7a2de304e9bfa277707103fbd0d32aa334d74.PNG)