पायल घोष Vs अनुराग कश्यप (Photo Credit: फाइल फोटो)
मुंबई:
फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में रेप की धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ. पायल घोष ने अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग की है इस पूरे मामले पर पीड़ित के वकील नितिन सातपुते से बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि अनुराग कश्यप के खिलाफ बलात्कार की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
टीवी कलाकार अभिगल पांडेय और सनम को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. सनम जोहर और अबिगेल पांडे टीवी स्टार्स हैं, दोनों कपल हैं और 2017 में स्टार प्लस के शो नच बलिए में भाग लिया था.
मुंबई पुलिस की प्रवक्ता एन अंबिका ने न्यूज़ नेशन को बताया की पायल घोष की शिकायत पर मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफ आई आर बीती रात दर्ज कर ली गई है और इन्वेस्टिगेशन जारी है, लेकिन आरोपी अनुराग कश्यप को पूछताछ के लिए कब बुलाया जाएगा या पुलिस का अगला कदम क्या होगा इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
क्वान कंपनी को बैन करना चाहिए. इस कंपनी की सूक्ष्म जांच होनी चाहिए, कहीं ऐसा तो नहीं है की इस कंपनी ने जानबूझ कर इन लोगों को ड्रग्स की लत लगा दी. जो भी बड़े एक्टर इस कंपनी के संपर्क में थे वो सारे हो सकता है की ड्रग न लेते हो, लेकिन जो लेते है उनकी जांच हो और कंपनी बैन हो : मनोज तिवारी
बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने मुंबई में भारी बारिश की वजह से HC में आज छूट्टी घोषित किया है. दरअसल, आज रिया और शोविक की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन अब बारिश की वजह से आज नहीं होगी.
Bombay High Court Chief Justice has declared a holiday today for HC, after severe waterlogging in city. Today’s board to be taken up tomorrow: Satish Maneshinde, Rhea's lawyer.
Rhea & Showik Chakraborty had filed bail pleas in NDPS case before HC, it was to be heard today. pic.twitter.com/1W3s3eNzDH
— ANI (@ANI) September 23, 2020
पुलिस अनुराग को आज बुला सकती है थाने
अनुराग कश्यप को आज 12 बजे तक पुलिस स्टेशन बुलाया जा सकता. कल अभिनेत्री पायल घोष ने उनके खिलाफ यौन शोषण का केस दर्ज कराया हैं.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़े ड्रग एंगल के कनेक्शन में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक की जमानत अर्जी पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं होगी. बता दें कि मंगलवार को ही रिया के 14 दिनों की न्यायिक हिरासत की अवधि के पूरा होने के बाद दोपहर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्पेशल एनडीपीएस के सामने अभिनेत्री की पेशी हुई.