'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...', 'तेरे जैसा यार कहां..' और 'चढ़ी मुझे यारी तेरी ऐसी' ऐसे कई हिट गाने हैं, जो बताते हैं कि दोस्ती जैसा प्यारा रिश्ता कितना मजबूत होता है। वैसे तो बॉलीवुड की कई फिल्में हैं, जिसमें दोस्ती पर आधारित हैं। ठीक उसी तरह कई हिंदी गाने भी हैं, जो खासकर दोस्ती के ऊपर बनाए गए हैं। आज हर जगह फ्रेंडशिप डे धूमधाम से मनाया जा रहा है.. तो देर किस बात की आप भी इन गानों के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट करें।
Advertisment
तेरे जैसा यार कहां (याराना)
अमिताभ बच्चन ने भले ही 'शोले' फिल्म में गब्बर यानी अमजद खान के साथ खूब लड़ाई की, लेकिन साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म 'याराना' में दोनों ने दोस्ती के रिश्ते को बखूबी निभाया। किशोर कुमार की आवाज में यह गाना तेरे जैसा यार कहां... आपके दिल को छू लेगा।
हम आज भी 'शोले' (1975) फिल्म का ये गाना जरूर गुनगुनाते हैं। जब भी किसी दोस्त को ये बताना होता है कि वह हमारे जिंदगी में कितनी अहमियत रखता है.. बस इस गाने को सुना देते हैं। अमिताभ और धमेंद्र की एक्टिंग और फिल्म में दिखी उनकी बॉन्डिंग इस रिश्ते और गाने को और भी मजबूत कर देती है।
14 नवंबर 2008 को रिलीज हुई फिल्म 'दोस्ताना' की कहानी भी दोस्ती पर आधारित है। इस फिल्म को अभिषेक, जॉन और प्रियंका पर बखूबी फिल्माया गया है।
जानें नहीं देंगे तुझे (3 इडियट्स)
अगर आपको जानना है कि गम और खुशी होनों परिस्थितियों में दोस्त का साथ कैसे देते हैं तो '3 इडियट्स' फिल्म जरूर देखें। मस्ती करने से लेकर दोस्त की जान बचाने तक, दोस्त के लिए उसकी गर्लफ्रेंड भगाने और उसके पिता से भी टक्कर लेने का काम एक दोस्त कर सकता है। इन फिल्मों ने बताया है कि लाइफ की रेसिपी में दोस्ती के मसाले होना बहुत जरूरी है।
चढ़ी मुझे यारी जैसे दारू देसी (कॉकटेल)
13 जुलाई 2012 को रिलीज हुई फिल्म 'कॉकटेल' में दीपिका पादुकोण, डायना पेंटी और सैफ अली खान दोस्त बने थे। तीनों के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री दिखाई गई। इस फिल्म का गाना 'चढ़ी मुझे यारी तेरी ऐसी' काफी हिट सॉन्ग है।