/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/04/98-lisaray.jpg)
लीसा रे (फाइल फोटो)
अपने 46वें जन्मदिन पर बुधवार को अभिनेत्री-मॉडल लीसा रे ने कहा कि वह अपने जीवन में सभी चीजों और कैंसर से लड़कर जो आत्मबल मिला, उसकी आभारी हैं।
लीसा ने ट्वीट किया, 'इसके लिए बहुत आभारी हूं कि मुझे कैंसर से बहुत अधिक आत्मबल मिला है। मैं आपको वापस मजबूत तरंगें भेज रही हूं, जिसे सजोकर आप अपने घर में अपने शरीर और अपनी आत्मा में खुश महसूस करेंगे। लीसा 2.0 को जन्मदिन की बधाई।'
ये भी पढ़ें: KRK को हुआ कैंसर, बोले- मैं सिर्फ 1-2 साल ही जिंदा हूं
A post shared by lisaraniray (@lisaraniray) on Apr 4, 2018 at 12:18am PDT
साल 2009 में लीसा को मल्टी मायलोमा का पता चला था। यह प्लाज्मा कोशिकाओं के रूप में जाने जाने वाले श्वेत रक्त कोशिकाओं का एक कैंसर है, जो एंटीबॉडीज उत्पन्न करता है।
हालांकि, एक साल बाद स्टेम सेल प्रत्यारोपण के बाद उन्होंने कैंसर मुक्त होने की घोषणा कर दी। फिलहाल, अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं।
फिल्मों की बात करें तो लीसा हॉलीवुड फिल्म 'ओक्यूलस' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगी। इससे पहले उन्हें 'दोबारा' में देखा गया था।
पर्दे के बाहर वह कैंसर के प्रति जागरूकता फैला रही हैं।
ये भी पढ़ें: चीन के पलटवार से ट्रेड वार का आगाज, क्या संभल पाएगा बाजार !
Source : IANS