लीजा हेडन (इंस्टाग्राम फोटो)
सोहा अली खान के बाद अब एक्ट्रेस लीजा हेडन के बेबी बंप की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। लीजा हेडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेबी बंप की तस्वीरें शेयर की हैं। 4 महीने पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस करने वाली लीजा की इन फोटोज को देखने के बाद हर कोई WOW कह रहा है ।
इन दिनों लीजा अपनी प्रेग्नेंसी के साथ अपने काम को भी काफी एन्जॉय कर रही हैं। लीजा ने एक मैगजीन के कवर के लिए बिकिनी फोटोशूट भी कराया। मैगजीन की इस कवर फोटो में वे अपने बेबी बम्प को फ्लॉन्ट करती दिखीं।
ये भी पढ़ें: VIDEO VIRAL: नवाजुद्दीन सिद्दीकी पत्नी को थप्पड़ मारने की बात पर फंसे!
पिछले साल 29 अक्टूबर 2016 को लीजा ने डिनो, जो कि पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश एंटरप्रेन्योर गुल्लू ललवानी के बेटे हैं उनसे शादी रचाई थी। फिल्म 'क्वीन' में लीजा हेडन को कंगना के साथ काफी पसंद किया गया था।
ये भी पढ़ें: In Pics: सैफ की बेटी सारा अली खान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर मचा रहीं धूम
A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on May 3, 2017 at 2:22am PDT
A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on Mar 7, 2017 at 6:11am PST
A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on Feb 18, 2017 at 8:59am PST
A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on Jan 11, 2017 at 8:42pm PST
Source : News Nation Bureau