
बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल लीजा हेडन ने 17 मई को बेटे को जन्म दिया। उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने बेटे 'जैक' की पहली तस्वीर शेयर की है।
लीजा ने अपने बेटे का नाम जैक लालवानी रखा है। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में ही डिनो के साथ शादी की थी। खबरों की मानें तो वह शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं।
A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on May 29, 2017 at 4:38am PDT
लीजा ने बेटे की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मेरा दिल'। हालांकि इस तस्वीर में जैक के सिर्फ होंठ दिख रहे हैं। उन्होंने शर्ट पहन रखी है और छोटे-छोटे हाथ जुड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें: दो साल की ट्रेनिंग.. फिर भी 'संघमित्रा' से बाहर हो गईं श्रुति हासन?
Zack Lalvani born 17th May 2017
A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on May 19, 2017 at 3:00pm PDT
लीजा की प्रेंग्नेसी की खबर जनवरी में आई थी। वह अपनी प्रेंग्नेसी के दौरान सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रही। इसके पहले उन्होंने पति और बेटे के साथ तस्वीर शेयर की थी।
@elleindiaofficial inside story with @farrokhchothia @malini_banerji @namratasoni ❤️
A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on May 11, 2017 at 6:34am PDT
हाल ही में लीजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी बंप की तस्वीरें शेयर कर चर्चा बटोरी थी। लीजा ने एक मैगजीन के कवर के लिए बिकिनी फोटोशूट भी कराया था।
और पढ़ें: अभिजीत भट्टाचार्य को ट्विटर ने नए अकाउंट से भी किया सस्पेंड
A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on May 3, 2017 at 2:22am PDT
लीजा एक सफल मॉडल हैं। वह 'आयशा', 'हाउसफुल 3', 'क्वीन' और 'द शौकीन्स' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on Feb 18, 2017 at 8:59am PST
ये भी पढ़ें: गर्मियों में छुट्टियां मनाने जा रहे हैं, तो ऐसे करें प्लानिंग
Source : News Nation Bureau