लीजा हेडन ने बेटे जैक ललवानी के साथ ऐसे मनाया वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक

लीजा ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की है। वह 17 मई को पति डिनो के पहले बच्चे की मां बनी थीं।

लीजा ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की है। वह 17 मई को पति डिनो के पहले बच्चे की मां बनी थीं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
लीजा हेडन ने बेटे जैक ललवानी के साथ ऐसे मनाया वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक

लीजा हेडन (इंस्टाग्राम फोटो)

मॉडल से अभिनेत्री बनीं लीजा हेडन सोशल मीडिया पर अपने तीन महीने के बेटे को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए फोटो पोस्ट की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि कैसे स्तनपान के अनुभव ने उन्हें दोबारा फिट होने के लिए प्रेरित किया।

Advertisment

लीजा ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की है। वह 17 मई को पति डिनो के पहले बच्चे की मां बनी थीं। वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक के आखिरी दिन इस तस्वीर को शेयर करते हुए लीजा ने स्तनपान के महत्व पर जोर दिया है।

ये भी पढ़ें: जब संसद भवन में रेखा को देख टिक गई सभी की निगाहें, वायरल हुई फोटो

लीजा ने लिखा है, 'बेटे के जन्म के बाद मेरे जीवन में आए बदलाव को लेकर मुझसे सोशल साइट पर ढेरों सवाल किए गए। खासकर मोटापे और फिटनेस को लेकर। यह वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक है और सही चीज को श्रेय दिए जाने की जरूरत है।'

मां बनने के कुछ ही दिन बाद लीजा ने पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लिया। जहां फैशन विशेषज्ञों और प्रशंसकों ने उनकी छरहरी काया देखी। लीजा आगे लिखती हैं, 'बच्चे के जन्म के बाद दोबारा फिटनेस हासिल करने में स्तनपान ने बेहद अहम भूमिका निभाई।'

ये भी पढ़ें: आमिर के बाद अब यह सेलिब्रिटी हुई स्वाइन फ्लू की शिकार

 

Weekend vibe💤

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on Aug 6, 2017 at 9:06am PDT

Source : IANS

lisa haydon
      
Advertisment