Lisa Haydon Birthday: 'वातावरण' डायलॉग से हिट हुईं लीजा हेडन, कभी कॉफी शॉप में ऑफर हुई थी फिल्म

लीजा हेडन बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जिन्हें मनाली ट्रांस गाने से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. एक्ट्रेस किंगफिशर कैलेंडर की मॉडल रही हैं.

लीजा हेडन बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जिन्हें मनाली ट्रांस गाने से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. एक्ट्रेस किंगफिशर कैलेंडर की मॉडल रही हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Happy Birthday Lisa haydon

Happy Birthday Lisa haydon( Photo Credit : social media)

Lisa Haydon Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन आज 17 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 17 जून 1986 को जन्मीं लीजा हेडन अपनी बोल्ड फोटोज के लए काफी मशहूर हैं. उन्हें बिकिनी गर्ल के नाम से जाना जाता है. एक्ट्रेस की मदहोश अदाएं और बिकिनी फोटोज के लिए फैंस उन्हें पसंद करते हैं. लीजा ने अपने करियर में कम ही फिल्में की हैं लेकिन उनका ग्लैमर देख हर कोई दंग रह जाता है. सांवली-सलोनी लीजा के हुस्न को लोग ताकते रह जाते हैं. एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ लीजा मॉडल और फैशन डिजाइनप भी हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक डायलॉग काफी वायरल होता है. फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में उन्होंने 'वातावरण' डायलॉग बोलकर खूब वाहवाही लूटी थी. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर आया भोजपुरी एक्ट्रेस का दिल, कह दी रोमांटिक बात

क्वीन से मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी
लीजा हेडन ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. उन्हें कंगना रनौत के साथ फिल्म 'क्वीन' (Queen) से ज्यादा पहचान हासिल हुई थी. इसमें एक्ट्रेस ने विजयलक्ष्मी नाम की वेट्रेस का रोल निभाया था. हालांकि, इससे पहले लीजा 'आयशा', 'रास्कल' और 'शौकीन्स' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी थीं. इसी फिल्म में उनपर फिल्माया गया गाना मनाली ट्रांस जबरदस्त हिट हुआ था. 

कैसे मिली पहली फिल्म ?
लीजा हेडन एक पॉपुलर मॉडल रही हैं. एक्ट्रेस 2011 में विजय माल्या के किंगफिशर कैलेंडर में नजर आई थी. एक्ट्रेस ने अपनी बिकनी बॉडी से सबके होश उड़ा दिए थे. इसके अलावा ऐसा कहा जाता है कि अनिल कपूर ने उन्हें एक कॉफी शॉप में देखा था और फिल्म ऑफर की थी. अनिल कपूर ने बेटी सोनम कपूर की फिल्म आयशा में लीजा हेडन को कास्ट किया था. 

भारतीय और ऑस्ट्रेलियन हैं लीजा
लीजा हेडन नाम से भले ही विदेशी लगती हों लेकिन वो भारतीय मूल की हैं. उनका जन्म तमिलनाडु में हुआ है. एक्ट्रेस के पापा इंडियन और मां ऑस्ट्रेलियन हैं. 8 भाई बहनों के बीच पली-बढ़ी लीजा अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में रही हैं. वह अपने करियर में एक योगा टीचर बनना चाहती थीं लेकिन किस्मत उन्हें मॉडलिंग और फिल्मों में ले आई. कम लोग ही जानते हैं कि एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा लीजा एक प्रोफेशनल भरतनाट्यम डांसर हैं.

प्रेग्नेंसी फोटोशूट से मचाया बवाल
लीजा हेडन एक बोल्ड एक्ट्रेस हैं वो हमेशा अपनी बिकिनी फोटोज से इंटरनेट पर आग लगा देती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट से बवाल मचा दिया था. तस्वीरों में लीजा बिकिनी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आई थीं. इसपर वो काफी ट्रोल भी हुई थीं. आज लीजा तीन बच्चों की मां हैं. हालांकि, उनकी खूबसूरती और ग्लैमर में कोई कमी नहीं है. 

Source : News Nation Bureau

लीसा हेडन लीजा हेडन lisa haydon career lisa haydon Ae Dil Hai Mushkil
Advertisment