Advertisment

लीजा हेडेन स्विमसूट पहनकर शेयर की ऐसी तस्वीर, लोग देने लगे बधाई

लीजा ने इंस्टाग्राम पर अपने पति डिनो लालवानी और अपने बेटे जैक के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'पार्टी ऑफ फोर ऑन द वे.'

author-image
nitu pandey
New Update
लीजा हेडेन स्विमसूट पहनकर शेयर की ऐसी तस्वीर, लोग देने लगे बधाई

लीजा हेडन (फोटो:इंस्टाग्राम)

Advertisment

मॉडल से अभिनेत्री बनीं लीजा हेडेन अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. लीजा ने इंस्टाग्राम पर अपने पति डिनो लालवानी और अपने बेटे जैक के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'पार्टी ऑफ फोर ऑन द वे.'

इस तस्वीर में लीजा का बेबी बंब साफ तौर पर दिख रहा है. तस्वीर में तीनों बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं.

View this post on Instagram

Party of four on the way 🥳

A post shared by Lisa Lalvani (@lisahaydon) on

साल 2010 में आई फिल्म 'आयशा' से लीजा को बॉलीवुड में पहचान मिली. वह 'क्वीन', 'हाउसफूल 3' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. लीजा को वेब सीरीज 'द ट्रिप' में भी देखा गया है.

साल 2016 में लीजा ने अपने बॉयफ्रेंड डिनो से शादी की और साल 2017 में उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया.

Source : आईएनएस

lisa haydon Bollywood News Lisa Haydon Movie
Advertisment
Advertisment
Advertisment