'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' फिल्म की डायरेक्टर ने कहा- फिल्म प्रमाणन बोर्ड की मानसिकता पुरुषवादी है

फिल्म विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रदर्शित हो चुकी है और उसे कई पुरस्कार भी मिले हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' फिल्म की डायरेक्टर ने कहा- फिल्म प्रमाणन बोर्ड की मानसिकता पुरुषवादी है

फाइल फोटो

फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' की निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी फिल्म का विषय महिला केंद्रित है, इसलिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने उसे रोक दिया है। यह बोर्ड पुरुषवादी मानसिकता से ग्रस्त है। उन्होंने कहा कि सीबीएफसी प्रगतिशील भारतीय दर्शकों के बड़े वर्ग का प्रतिनिधित्व नहीं करता।

Advertisment

अलंकृता ने मुंबई में एजेंसी से कहा, 'मुझे लगता है कि सीबीएफसी अभी भी अंधकारमय युग में जी रहा है और वह हमारे प्रगतिशील भारतीय दर्शकों का प्रतिनिधित्व नहीं करता। मुझे लगता है कि उनकी मानसिकता पुरुषवादी है।'

निर्देशक ने आगे कहा, 'यह कहकर फिल्म पर रोक लगाना कि उसे महिला के दृष्टिकोण से दर्शाया गया है, साफ दर्शाता है कि वे हमारे समाज की महिलाओं की आवाज को कितने वैध तरीके से दबा रहे हैं।'

ये भी पढ़ें: सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने कहा, मुझे हटा दो लेकिन काम ईमानदारी से करूंगा

फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रदर्शित हो चुकी है और उसे कई पुरस्कार भी मिले हैं।

अलंकृता ने कहा, 'उन्हें फिल्म की यौन सामग्री पर आपत्ति नहीं है, क्योंकि वे उन सभी फिल्मों का प्रमाणीकरण कर रहे हैं, जहां महिलाओं को उपभोग की वस्तु के रूप में पेश किया जा रहा है। इनमें आइटम सॉन्ग हैं, जो महिलाओं के शरीर के विभिन्न हिस्सों को बेहद भद्दे ढंग से दर्शाते हैं और जो कहानी से मेल नहीं खाता। वे केवल पुरुष कल्पना को संतुष्ट करने वाली सामग्री के लिए ही अनुमति देते हैं।'

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण कान फिल्म फेस्टिवल में नहीं लेंगी हिस्सा

फिल्म को ऑनलाइन रिलीज करने के विकल्प के बारे में पूछने पर अलंकृता ने कहा, 'बतौर फिल्मकार मुझे फिल्म की रिलीज के लिए डिजिटल और थियेटर माध्यम में से एक चुनने का विकल्प मिलना चाहिए। अब, अगर मैं फिल्म को ऑनलाइन रिलीज करूंगी जो यह इसलिए होगा, क्योंकि मेरे पास कोई अन्य विकल्प नहीं है, क्योंकि सीबीएफसी ने इसे थियेटर में रिलीज करने की मंजूरी नहीं दी।'

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी के इस कदम की प्रख्यात निर्देशक गोविंद निहलाणी, श्याम बेनेगल और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने निंदा की है।

ये भी पढ़ें: बच्चों में मोटापा रोकना जरूरी, जानें क्या है उपाय

Source : IANS

News in Hindi मैदान को CBFC से मंजूरी Lipstick Under my burkha Alankrita Shrivastava
      
Advertisment