/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/27/sunny-leone-67.jpg)
बॉलीवुड सेलेब्रिटी सनी लियोनी( Photo Credit : सोशल मीडिया)
मुंबई: सनी लियोनी (Sunny Leone) बॉलीवुड इंडस्ट्री में अच्छा खास नाम बना चुकी हैं. हिट म्यूजिक वीडियोज, आइटम नंबर्स हों या रियलिटी शो की होस्टिंग सनी ने हर प्लैटफॉर्म पर खुद को साबित किया है. सोशल मीडिया पर उनकी बंपर फैन फॉलोइंग है. उनके फोटोशूट हों या पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें फैन्स को हर पोस्ट का इंतजार रहता है. लेकिन आज सनी की एक पोस्ट ने कुछ लोगों को बहुत निराश किया. सनी ने ट्विटर के जरिए अपने फैन्स को बताया कि लिंक्डइन ने उनका प्रोफाइल ब्लॉक कर दिया है.
सनी ने लिखा, लिंक्डइन जॉइन करने के एक महीने बाद उन्होंने मेरा अकाउंट ब्लॉक कर दिए. उन्हें लगा कि वह असल में मैं नहीं थी. उनके मुताबिक लिंक्डइन ने उनका प्रोफाइल डिलीट कर दिया जबकि उनके अकाउंट पर अच्छा खासा ट्रैफिक आ रहा था.
Happy to hear any suggestions and feedback regarding this matter !
— Sunny Leone (@SunnyLeone) February 25, 2023
Hey everyone, after a great month of joining @LinkedIn , they decided to block my account in the belief that it wasn’t actually. “ ME”🧐@LinkedInIndia@ryros@DanielWeber99@LinkedInHelppic.twitter.com/ia2UltwxUo
ये खबर सुनने के बाद सनी के फैन्स को बड़ी निराशा हुई. कई लोगों ने लिंक्डइन से अपील की कि वो जल्द से जल्द सनी का प्रोफाइल एक्टिव करें. फैन्स की अपील का असर ऐसा हुई कि कुछ ही दिन बाद उनका अकाउंट वापस एक्टिव हो गया. जिस्म-2 एक्ट्रेस सनी ने कुछ ही दिन में अपडेट दिया कि वो लिंक्डइन पर वापसी कर चुकी हैं.
"Will the real Sunny Leone please stand up!!"🎶
— Sunny Leone (@SunnyLeone) February 26, 2023
Follow me: https://t.co/feX5XEznhe@LinkedInIndia@LinkedIn@ryros@LinkedInHelp@DanielWeber99pic.twitter.com/lY8pG6yRMN
सनी लियोनी हाल में स्प्लिट्सविला सीजन-14 में अर्जुन बिजलानी के साथ नजर आईं थीं. सनी अपने गानों के अलावा अपनी बायोपिक 'करनजीत कौर - द अनटोल्ड स्टोरी' की वजह से सुर्खियों में रही थीं. इस फिल्म में शुरुआत से लेकर अब तक के उनके सफर को दिखाया गया था. सनी के स्कूल लाइफ स्ट्रगल से लेकर उनके पॉर्न स्टार बनने और फिर बिग बॉस में आने तक के सफर को बखूबी दिखाया गया है.
बिग बॉस सनी लियोनी की जिंदगी का एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. उन्होंने एक्टिंग की...डांस किया...शो होस्ट किए और सीखते-सीखते इतनी आगे निकल आईं कि एक ब्रांड बन चुकी हैं.