/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/10/nickhaldi-99.jpg)
निक और प्रियंका की हल्दी सेरेमनी की Unseen तस्वीर (Instagram फोटो)
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) की शादी को भले ही काफी समय हो गया है, लेकिन अभी तक उनकी शादी की तस्वीरें लोग देखना पसंद कर रहे हैं. हाल ही में 'निकयांका' की हल्दी सेरेमनी की नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें प्रियंका की दोस्त निक को ऐसे हल्दी लगा रही हैं कि वहां मौजूद लोग ठहाका मारकर हंस पड़े.
यूट्यूब सेलिब्रिटी लिली सिंह उर्फ सुपरवुमेन ने हल्दी सेरेमनी की ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वह निक को रगड़-रगड़ कर हल्दी लगाते दिख रही हैं. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'इस तरह एक जोनास को सिम्पसन बनाया जाता है.'
ये भी पढ़ें: अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा ने इस वजह से अपनी तरफ खींचा लोगों का ध्यान, आप भी देखें
लिली को ऐसा करते देख खुद प्रियंका भी अपनी हंसी नहीं रोक सकीं. फोटो के बैकग्राउंड में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी नजर आ रही हैं.
बता दें कि प्रियंका और निक ने 1-2 दिसंबर को जोधपुर में एक-दूजे का हाथ थामा था. उन्होंने क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी.
-
View this post on InstagramBajirao camp rock in Jodhpur. Also a wedding. GANG GANG. Congrats @priyankachopra @nickjonas 🙏🏽❤️
A post shared by Lilly Singh (@iisuperwomanii) on
Source : News Nation Bureau