दीवानगी में Vijay Deverakonda ने Rashmika Mandanna को भी छोड़ा पीछे, चुरा लिया है इन हसीनाओं का दिल

विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अपनी फिल्म 'लीगर' (Liger) को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन आज हम उनकी प्रोफेशनल लाइफ नहीं, बल्कि उनकी लव लाइफ की बात करेंगे. आखिर उन्होंने इतनी एक्ट्रेसेस का दिल जो चुरा लिया है.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
Vijay Devarakonda

विजय देवरकोंडा ने चुराया इन हसीनाओं का दिल( Photo Credit : Social Media)

साउथ स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अपनी फिल्म 'लीगर' (Liger) को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. जिसमें वो एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. दर्शकों को एक्टर की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. जिसके लिए वे अक्सर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते रहते हैं. लेकिन जैसा कि बीते कुछ समय से बॉलीवुड की हसीनाएं विजय देवरकोंडा को डेट करने की अपनी ख्वाहिश जता रही है. उसके बाद तो ऐसा लग रहा है कि विजय जल्द ही नेशनल क्रश बन जाएंगे. आखिर उन्होंने इतनी हसीनाओं (Vijay Deverakonda stolen actresses hearts) का दिल जो चुरा लिया है. आज हम आपको उन अदाकाराओं के बारे में बताने वाले हैं, जो विजय को पसंद करती हैं. 

Advertisment

हाल ही में 'कॉफी विद करण' सीजन 7 (Koffee With Karan 7) की शूटिंग के प्रोमो में देखने को मिला कि सारा अली खान ने विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda Sara Ali Khan) को डेट करने की बात कही. जिस पर उनके साथ शो में मौजूद जान्हवी कपूर और शो के होस्ट करण जौहर भी हैरान रह गए थे. वहीं, विजय ने सारा के बयान पर 'क्यूटेस्ट' रिप्लाई दिया. वहीं, सीजन 7 में उनके साथ मौजूद जान्हवी (Vijay Deverakonda Janhvi Kapoor) ने शो के पिछले सीजन में ये कहा था कि वो विजय देवरकोंडा को पसंद करती हैं. वो उनके क्रश हैं. इसी वजह से अपनी बेस्टी सारा के मुंह से विजय का नाम सुनकर वो एक पल के लिए सरप्राइज हो गई थी. 

वहीं, बीते दिनों जब विजय देवरकोंडा ने फिल्म 'लीगर' से अपना न्यूड पोस्टर (Vijay Deverakonda nude poster) आउट किया था. उस दौरान अनन्या ने उनकी तस्वीर पर रिएक्शन देते हुए लिखा था, 'ब्रीथ गाइज! विजय इज टू हॉट टू हैंडल'. अनन्या (Vijay Deverakonda Ananya Panday) के इस कमेंट से भी साफ पता चल रहा है कि विजय उन्हें कितने हॉट लगते हैं. ऐसे में विजय के फैंस इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे हैं कि विजय बॉलीवुड की हसीनाओं के दिल में बस गए हैं. 

vijay deverakonda ananya panday Entertainment News vijay deverakonda janhvi kapoor Vijay Deverakonda sara ali khan Bollywood News Vijay Deverakonda
      
Advertisment