Advertisment

जिंदगी को लेकर 'बिग बी' अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कह दी ये बड़ी बात

मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि जिंदगी कभी हार नहीं मानती हैं और यह कभी आसानी से हार न मानने की अपील करती है, यही जिंदगी की खासियत है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
जिंदगी को लेकर 'बिग बी' अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कह दी ये बड़ी बात

अमिताभ बच्चन( Photo Credit : @SrBachchan)

Advertisment

मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि जिंदगी कभी हार नहीं मानती हैं और यह कभी आसानी से हार न मानने की अपील करती है, यही जिंदगी की खासियत है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में जिंदगी के बारे में अपने विचार साझा किए हैं.

उन्होंने इसमें उल्लेख किया है कि किस तरह से एक इंसान को हर रोज संघर्षो से होकर गुजरना पड़ता है, 'धूल, गंदगी, मिट्टी, बारिश और गर्मी' इन बाधाओं के होते हुए भी वह जीवित रहने के लिए अपने संघर्ष को जारी रखता है क्योंकि जिंदगी एक 'निरंतर एक मरम्मत का काम है.'

इसे भी पढ़ें:13 साल बाद साथ आएंगे अजय-सैफ, 'तानाजी' का ट्रेलर लांच

उन्होंने लिखा, 'जिंदगी निरंतर एक मरम्मत का काम है..हर दिन के शुरू होते ही इस बात की अपेक्षा रहती है कि आगे क्या होगा, किन प्रयासों का सामना करना होगा.'

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, ' यहां जो भी है अज्ञात है और इससे उबरने या स्वीकार करने की क्या इच्छा है और अन्तत: रहस्योद्घाटन होता है कि यह निरंतर एक प्रगति का काम था और किसी को यह करना ही था क्योंकि इसे मरम्मत की जरूरत है..सुलझाए जाने की जरूरत है..उपाय की जरूरत है.'

Amitabh Bachchan Amitabh Bachchan movie
Advertisment
Advertisment
Advertisment