सिनेमा जगत के दिवंगत और मशहूर गायक किशोर कुमार का पुश्तैनी घर बिक गया है। मध्यप्रदेश के खंडवा में 100 साल पुराने घर 'गांगुली हाउस' का किशोर कुमार के बचपन से गहरा रिश्ता है।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, खंडवा के सबसे बड़े बिज़नेसमैन अभय जैन ने दिवगंत गायक का मकान खरीदा है। यह पुश्तैनी मकान गौरीकुंज खंडवा के बॉम्बे बाजार क्षेत्र में है।
पिछले कुछ समय से किशोर कुमार के घर को तोड़ने की बात सामने आई थी। मकान के जर्जर हिस्से के गिरने के डर से खंडवा नगर निगम ने नोटिस जारी किया था।
बता दें ये घर किशोर दा का 100 बरस पुराना घर है। किशोर के समय से यहां एक चौकीदार सीताराम मकान की देखभाल करते रहे हैं।
और पढ़ें: BARC TRP ratings week 19: 'कुंडली भाग्य' बना टीवी का किंग, इस शो की हुई धमाकेदार एंट्री
4 अगस्त 1929 को खंडवा में जन्मे किशोर कुमार मुंबई चले गए थे। दुनिया को अलविदा कहने के बाद किशोर कुमार का अंतिम संस्कार खंडवा में ही किया गया था।
किशोर कुमार ने 40 साल तक अपनी सदाबहार आवाज से फिल्मों को गुलजार किया। इनकी गायकी की खासियत थी हरफनमौला अंदाज जिसकी नकल करने की कोशिशें, तो खूब हुईं, लेकिन कोई भी कामयाब नहीं हो सका।
किशोर कुमार को 'महबूब कयामत होगी' और 'एक लड़की भिगी भागी सी' जैसे गीतों के लिए जाना जाता है।
और पढ़ें: पश्चिम बंगाल सरकार आशा भोसले को करेगी सम्मानित, ट्वीट कर जताया आभार
Source : News Nation Bureau