हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पिटारे से सोसायटी पर वार करती एक फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का नाम है लावास्ते. इस फिल्म में लावारिस लाशों की कहानी दिखाई गई है. सुदेश कनौजिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ओमकार कपूर लीड रोल में हैं. इस फिल्म में लावारिस लाशों की उस त्रासदी को सामने लाने की कोशिश की गई है जो हमेशा पीछे ही छिपी रह जाती है और इन लाशों के अंतिम संस्कार के साथ खत्म हो जाती है. एक मिनट और 6 सेकंड का टीजर आपको सोचने पर मजबूर कर सकता है. इस फिल्म में ओमकार एक ऐसे युवा के रोल में जो बीटेक की डिग्री लेकर एक ऐसी नौकरी पर लगा है जहां उसका काम लावारिस लाशों को को उठाना है.
टीजर में बताया गया है कि यह कहानी ना तो हीरो की है ना हि उसके परिवार की. बल्कि यह कहानी उन लावारिस लाशों की है. स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में मनोज जोशी, बृजेंद्र काला, उर्वशी एस शर्मा, शुभांगी लतकर, आदित्य वर्मा और विकास गिरी नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 26 मई 2023 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में आपको सोनू निगम, कैलाश खेर और स्वानंद किरकिरे की आवाज में खूबसूरत गाने सुनने को मिलने वाले हैं.
इस बार सीरियस रोल में ओमकार कपूर
बता दें कि ओमकार कपूर इस इंडस्ट्री में नए नहीं हैं. वह बतौर चाइल्ड एक्टर मासूम, हीरो नंबर वन, मेला जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. यंग हीरो के तौर पर उनकी पहली फिल्म साल 2015 में आई प्यार का पंचनामा-2 थी. आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह प्रोजेक्टर लव की शूटिंग कर रहे हैं. फिलहाल उनकी लावास्ते चर्चा में है. यह फिल्म 26 मई को रिलीज होने जा रही है. उम्मीद है ओमकार कपूर एक सीरियस रोल में जनता को इंप्रेस कर पाएंगे.