पंजाबी सॉन्ग 'लौंग लाची' ने मचाया धमाल, सुनकर थिरकने लगेंगे कदम

पंजाबी गाना 'लौंग लाची' भारत में ट्रेडिंग म्यूजिक सॉन्ग में से एक है. जिसका जादू लोगों पर हमेशा से रहा है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
पंजाबी सॉन्ग 'लौंग लाची' ने मचाया धमाल, सुनकर थिरकने लगेंगे कदम

फेमस पंजाबी सॉन्ग लौंग लाची एक बार फिर युट्यूब पर धमाल मचा रहा है. फिल्म लौंग लाची का गाना लौंग लाची कौ मन्नत नूर ने गाया है. इस गाने को कम्पोज अमन जय और संगीत गुरमीत सिंह ने दिया है. इस गाने में नीरु बाजवा बेहद सुन्दर लग रही हैं. गाने को नीरू बाजवा और एमी विर्क फिल्माया गया है.

Advertisment

बता दें कि पंजाबी गाना 'लौंग लाची' भारत में ट्रेडिंग म्यूजिक सॉन्ग में से एक है. जिसका जादू लोगों पर हमेशा से रहा है. इस गाने ने तहलका मचाया हुआ है अब तक इसे 53 करोड़ से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

बता दें कि लौंग लाची गाने में नीरु बाजवा का जबरदस्त डांस इस गाने को और भी बेहतरीन बनाता है. खास बात ये है कि ये गाना हर शादी और पार्टीयों में जमकर बज रहा है.

Source : News Nation Bureau

Ammy Virk Neeru Bajwa Mannat Noor punjabi song laung laachi Laung Laachi song
      
Advertisment