उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बॉलीवुड भी मुरीद हो गया। स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को यूपी-उत्तराखंड में जीत के लिए बधाई का संदेश लिखा। पीएम मोदी ने भी लता दी को धन्यवाद कहा।
लता दी ने ट्वीटर पर लिखा, 'नमस्कार। आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी, अमित शाह जी और भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को इस शानदार जीत की बहुत बधाई।' बता दें कि बीजेपी ने यूपी में 312 सीटें जबकि उत्तराखंड में 55 सीटों पर जीत दर्ज की है।
इसे भी पढ़ें: तैमूर की मॉम करीना कपूर खान सिने अवॉर्ड्स में इन गानों पर लगाएंगी ठुमके
लता दी के ट्वीट का पीएम मोदी ने भी जवाब दिया। पीएम मोदी ने लिखा' लता दीदी, शुभकामनाओं के लिए आपका बहुत धन्यवाद। आपकी शुभकामनाएं हमेशा खास होती है।
बीजेपी की दोनों राज्यों में ऐतिहासिक जीत में बधाई देने वाली सिर्फ लता दीदी ही नहीं है। गायिका आशा भोसले, अभिनेता अनुपम खेर, ऋषि कपूर और वीरेंद्र सहवाग भी शामिल है।
Source : News Nation Bureau