लता मंगेशकर मिला ‘लेजन्डरी अवार्ड'..ट्टिटर पर कहा धन्यवाद

87 वर्षीय स्वर साम्राज्ञी ने ट्विटर पर पुरस्कार की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'लीजेंडरी अवार्ड 2017 से सम्मानित करने के लिए द ब्रांड लॉरेट को हार्दिक धन्यवाद।'

87 वर्षीय स्वर साम्राज्ञी ने ट्विटर पर पुरस्कार की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'लीजेंडरी अवार्ड 2017 से सम्मानित करने के लिए द ब्रांड लॉरेट को हार्दिक धन्यवाद।'

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
लता मंगेशकर मिला ‘लेजन्डरी अवार्ड'..ट्टिटर पर कहा धन्यवाद

लता मंगेशकर

स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को द ब्रांड लॉरेट की तरफ से लीजेंडरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मंगेशकर ने कहा है कि वह अपने सुखद कॅरियर के लिए अपने शुभचिंतकों की आभारी हैं। 87 वर्षीय स्वर साम्राज्ञी ने ट्विटर पर पुरस्कार की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'लीजेंडरी अवार्ड 2017 से सम्मानित करने के लिए द ब्रांड लॉरेट को हार्दिक धन्यवाद।'

Advertisment

मंगेशकर के पुरस्कार में कहा गया है, 'एशिया पैसिफिक ब्रांड्स फाउंडेशन लता मंगेशकर को उनके हिंदी फिल्मों में यादगार हिट और भावपूर्ण गानों के लिए लीजेंडरी अवार्ड प्रदान करता है।' अपने प्रशंसकों को संदेश देते हुए उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं अपने सुखद कॅरियर के लिए और जो हूं उसके लिए अपने प्रशंसकों का आभार जताती हूं।'

लता मंगेशकर को 'लग जा गले', 'आएगा आनेवाला', 'ऐ मेरे वतन के लोगों', 'लुका छिपी' और कई हिट गानों के लिए जाना जाता है। लता मंगेशकर ने फिल्म संगीत में कई दशकों तक राज किया।

brand laureate award Lata Mangeshkar
Advertisment