पीपीई किट के लिए लता मंगेशकर ने विकास खन्ना को कहा शुक्रिया तो शेफ से मिला ये जवाब

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने विकास खन्ना (Vikas Khanna) का आभार व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
lata mangeshkar

लता मंगेशकर( Photo Credit : फाइल फोटो)

पाश्र्वगायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने अपने दिवंगत पिता की याद में बनाए गए दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल को 1000 पीपीई किट दान करने के लिए शेफ से लेखक और फिल्म-निर्माता बने विकास खन्ना (Vikas Khanna) को धन्यवाद दिया है. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने विकास खन्ना (Vikas Khanna) का आभार व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने लिखा, 'नमस्कार, मिशेलिन स्टार शेफ श्री विकास खन्ना ने हमारे हॉस्पिटल को 1000 पीपीई किट्स दान किए हैं. हम सब मंगेशकर और हमारा दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल परिवार उनका आभारी है.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: #AskMD: शाहरुख खान के बाद माधुरी दीक्षित ने दिए फैंस के सवालो के मजेदार जवाब

विकास खन्ना (Vikas Khanna) ने मंगेशकर को जवाब देते हुए कहा, 'सबसे प्यारी, लता मंगेशकर जी आप हम सभी को प्रेरित करती हैं. दिल, जान, सब आपके लिए.'

मार्च में मंगेशकर ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करने के लिए महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में 25 लाख रुपये का दान दिया था. उन्होंने घोषणा की थी कि वह 'इस कठिन समय के दौरान सरकार की मदद करने के लिए' अपने कर्तव्य के तहत मुख्यमंत्री सहायता कोष में 25 लाख रुपये का दान कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: 'Baahubali 2' को पूरे हुए 3 साल, प्रभास ने फैंस के लिए शेयर किया पोस्ट

90 वर्षीय गायिका के पूरे देश में प्रशंसक हैं और वह हिंदी फिल्म उद्योग की मशहूर हस्तियों की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग दिया है. बॉलीवुड से जिन लोगों ने योगदान दिया है, उनमें अक्षय कुमार, सलमान खान, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल, कार्तिक आर्यन और राजकुमार राव भी शामिल हैं.

Source : IANS

Lata Mangeshkar PPE Kit
      
Advertisment