/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/29/latamangeshkar-93.jpg)
इरफान खान के निधन पर लता मंगेशकर( Photo Credit : फाइल फोटो)
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक इरफान खान (Irrfan Khan) ने बुधवार को आखिरी सांस ली. वह सिर्फ 54 साल के थे. फिल्म उद्योग ने दुख के साथ-साथ इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन पर अविश्वास व्यक्त करने और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया, साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की. पाश्र्वगायिका लता मंगेशकर ने ट्वीट किया, 'बहुत गुणी अभिनेता इरफान जी के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं.'
यह भी पढ़ें: फिल्म में इरफान खान की बेटी बनीं राधिका मदान ने दी श्रद्धांजलि, कहा- सबसे मजबूत इंसान थे
Bahut guni abhineta Irrfan Khan ji ke nidhan ki khabar sunkar mujhe bahut dukh hua. Main unko vinamra shraddhanjali arpan karti hun.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 29, 2020
तमिल सिनेमा आइकन और राजनेता कमल हासन ने लिखा, "बहुत जल्द छोड़ गए इरफान खान जी. आपका काम हमेशा मुझे आश्चर्यचकित करता था. मैं जिन बेहतरीन कलाकारों को जानता हूं आप उनमें से एक थे, काश आप और वक्त हमारे साथ रह पाते. आप और अधिक समय के हकदार थे. इस समय में परिवार को शक्ति मिले."
अजय देवगन ने लिखा, "इरफान के असामयिक निधन के बारे में सुनकर दिल टूट सा गया. भारतीय सिनेमा के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है. उनकी पत्नी और बेटों के प्रति गहरी संवेदना, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे."
Heartbroken to hear about Irrfan’s untimely demise. It’s an irreparable loss for Indian cinema. Deepest condolences to his wife & sons. RIP Irrfan.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 29, 2020
निमृत कौर ने लिखा, "इरफान खान के निधन के बारे में जानकर मेरे सदमे और डर को बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. इस गंभीर समय पर मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. भारत ने आज अपना सबसे बड़ा आइकन खो दिया. ये दुनिया गरीबों के लिए छोड़ दिया ..हैशटैगइरफानखान."
यह भी पढ़ें: क्या इरफान खान के नाम में एक्स्ट्रा R का था न्यूमेरोलॉजी कनेक्शन
Too soon to leave @irrfank Ji. Your work always left me in awe. You’re one of the finest actors I know, I wish you stayed longer. You deserved more time. Strength to the family at this time.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) April 29, 2020
परिणीति चोपड़ा ने लिखा, "इरफान सर आप सबसे अच्छे और कूल इंसान थे. आपके साथ हर बातचीत यादगार थी. दुनिया ने सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता, सबसे अच्छे इंसान और एक वास्तविक फाइटर को खो दिया है !! परिवार को मेरा ढेर सारा प्यार और सांत्वना."
अनुष्का शर्मा ने लिखा, "मैं भारी मन से ये ट्वीट पोस्ट कर रही हूं. एक अभूतपूर्व अभिनेता, उनके प्रदर्शन मेरे लिए प्रेरणा की तरह हैं. उन्होंने अपने जीवन के लिए संघर्ष किया, लेकिन दुख की बात है कि वे आज हमें छोड़ गए. ओम शांति."
With a heavy heart I post this tweet . A phenomenal actor , such an inspiration his performances have been for me . He battled for his life but sadly leaves us today . RIP Irrfan Khan . OM Shanti 🙏
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) April 29, 2020
सोनम कपूर ने ट्वीट किया, "आपकी आत्मा को शांति मिले इरफान सर, आपको इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि आपकी दया और प्रोत्साहन का मेरे लिए क्या मोल है. आपके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना."
कंगना रनौत की टीम ने उनकी ओर से ट्वीट किया, "यह दिन एक अंधकार, अशांत गंभीर भावना के साथ आया है. इरफान खान एक महान और सेल्फमेड कलाकार थे, उन्होंने टीवी धारावाहिकों में छोटी भूमिकाएं करने से लेकर एकेडमी अवार्ड जीतने वाले अभिनेता के तौर पर काम किया है. उनके निधन से मेरा मन अत्यंत दुखी है."
रवीना टंडन ने ट्वीट किया, "एक शानदार सह-कलाकार, एक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, एक बहुत ही अच्छे इंसान, इरफान खान, आपकी जगह कोई नहीं ले सकता. हमने आपको बहुत जल्द खो दिया! अविश्वसनीय. ओम शांति."
A fantastic costar, an actor par excellence ,and a beautiful human being , you are irreplaceable #irrfankhan. @irrfank We lost you too soon! Unbelievable. Om Shanti 🙏🏻 pic.twitter.com/QdEBiSUegw
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) April 29, 2020
फिल्मकार हंसल मेहता ने ट्वीट किया, "तबाही... इरफान खान मैं आपका आभारी हूं. इसका कारण हमेशा से हमारे बीच रहने वाला छोटा रहस्य होगा. कुछ ऐसा कि लगता है हमने आज की उसे साझा किया है. फिर मिलेंगे. तब तक आप अपनी असाधारण कला के माध्यम से इस दुनिया में रहेंगे."
प्रतिष्ठित कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लीवर ने लिखा, "इरफान खान के बारे में सुनकर काफी बुरा लगा. लॉकडाउन के बाद उनसे मिलने जाने वाला था. उनके जैसे एक महान कलाकार को हमेशा याद किया जाएगा. उनकी आत्मा को शांति मिले."
Source : IANS