लता मंगेशकर ने की 'अंधाधुन' की तारीफ, आयुष्मान ने कहा शुक्रिया

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिलाने वाली श्रीराम राघवन की थ्रिलर 'अंधाधुन' (Andhadhun) फिल्म की तारीफ स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने की है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Lata Mangeshkar

लता दी ने की आयुष्मान खुराना की तारीफ.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिलाने वाली श्रीराम राघवन की थ्रिलर 'अंधाधुन' (Andhadhun) फिल्म की तारीफ स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने की है. प्रसिद्ध भारतीय गायिका लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म में आयुष्मान खुराना के अभिनय और संगीत की तरीफ की. उन्होंने कहा, 'आयुष्मान जी नमस्कार. मैंने आज आपकी फिल्म अंधाधुन देखी. आपने बहुत अच्छा काम किया और जो गाने आपने गाए हैं, वह भी मुझे बहुत पसंद आए. मैं आपको बहुत बधाई देती हूं और भविष्य में आपको और यश मिले ऐसी कामना करती हूं.'

Advertisment

यह भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसा के पीड़ितों को आज से मिलने लगेगा मुआवजा, पहले दिन 69 लोगों के आए आवेदन

आयुष्मान ने जताया आधार
अभिनेता ने लता मंगेशकर से मिली शुभकामनाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'लता दीदी, आपका यह कहना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. आपके इस प्रोत्साहन के लिए ही शायद मैंने मेहनत की थी. आशीर्वाद के लिए शुक्रिया.' इस संवाद पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी बहुत प्रतिक्रियाएं दी हैं.

यह भी पढ़ेंः Good News : होली पर होने वाली बैंकों की हड़ताल टली, जानें अब कब बंद रहेंगे बैंक

यूजर्स ने भी दी प्रतिक्रिया
एक ने लिखा, 'अंधाधुन में आपने बहुत अच्छा काम किया. इसके लिए आपको तारीफ मिलनी ही चाहिए. लता जी से हर किसी को प्रशंसा नहीं मिलती है. आप बहुत भाग्यशाली हैं. सभी प्रशंसकों की ओर से भविष्य के लिए शुभकामनाएं.' अन्य ने लिखा, 'अपने आपको बेहद भाग्यशाली समझें. दिग्गज गायिका लता मंगेशकर से हर किसी को प्रशंसा नहीं मिलती है.'

HIGHLIGHTS

  • लता मंगेशकर ने आयुष्मान खुराना के अभिनय और संगीत की तरीफ की.
  • आयुष्मान खुराना ने जवाब में शुक्रिया कह मांगा आशीर्वाद.
  • सभी प्रशंसकों की ओर से भी दी गईं भविष्य के लिए शुभकामनाएं.
Social Media Lata Mangeshkar Ayushmann Khurrana Andhadhun
      
Advertisment