स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए लता ने उरी में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है। लता ने 'सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है' गाने का ऑडियो ट्वीट किया है। गाने को शेयर करने से पहले उन्होंने वंदे मातरम् भी लिखा है। इस वीडियो में आगे तिरंगा झंडा लगा हुआ है जबकि बैक ग्रउंड से गाने की आवाज आ रही है।
इससे पहले स्वर कोकिला ने उरी अटौक को लेकर ट्वीट किया और कहा कि मैं इस आतंकी घटना को कायरता का सबूत मानती हूं और कड़ी शब्दों में निंदा करती हूं।
माना जा रहा है कि आतंकियों के इस कायराना हरकत के बाद लता ने सैनिकों और देश के लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसा किया है। गौरतबल है कि चार आतंकियों ने रविवार सुबह जम्मू कश्मीर में सेना के बेस कैंप पर हमला कर दिया था। इस हमले में 18 सैनिक शहीद हो गए थे।