हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद लता मंगेशकर की ये तस्वीर हुई वायरल

90 वर्षीय लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को सांस लेने में परेशानी होने के बाद 11 नवंबर को ब्रीज कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद लता मंगेशकर की ये तस्वीर हुई वायरल

Lata Mangeshkar( Photo Credit : Twitter)

अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिल में जगह बनाने वाली सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर लगभग 1 महीने बाद अस्पताल से घर लौट आई हैं. 90 वर्षीय लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को सांस लेने में परेशानी होने के बाद 11 नवंबर को ब्रीज कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों का धन्यवाद भी किया. अब इस बीच उनकी एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमें उनके साथ कुछ नर्स नजर आ रही हैं.

Advertisment

बता दें कि लता के घर आने के बाद उनके मुंह बोले भाई दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने भी उनके ठीक हो जाने पर खुशी जताई. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये सुनकर बहुत अच्छा लग रहा है कि मेरी छोटी बहन लता अब बेहतर महसूस कर रही हैं और अभी अपने घर पर है. आप अपनी अच्छी तरह से देखभाल करें.'

यह भी पढ़ें: Chhapaak Trailer: रोंगटे खड़े कर देने वाला है 'छपाक' का ये ट्रेलर, नजर आई दीपिका पादुकोण की जबरदस्त एक्टिंग

पोस्ट के साथ दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में दिलीप कुमार के साथ लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और सायरा बानो नजर आ रही हैं.

बता दें कि लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के यादगार गानों को हर पीढ़ी ने सराहा है. हिंदीं सिनेमा (Bollywood) के साथ दिलों पर राज करने वाली दिग्गज गायिका लता मंगेशकर साल 2001 में 'भारत रत्न' से नवाजा जा चुका है.

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को पद्म भूषण (1969) ,पद्म दादा साहब फाल्के अवार्ड (1989) , और पद्म विभूषण(1999) से भी सम्मानित किया जा चुका है. 50 से लेकर 90 के दशक तक उन्होंने एक से बढ़कर एक गानों को अपनी आवाज देकर मशहूर बना दिया.

Source : News Nation Bureau

Lata Mangeshkar New Photos bollywood singer lata mangeshkar Lata Mageshkar Health Lata Mageshkar Discharge
      
Advertisment