New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/10/lata-twitter-16.jpg)
Lata Mangeshkar( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Lata Mangeshkar( Photo Credit : Twitter)
अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिल में जगह बनाने वाली सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर लगभग 1 महीने बाद अस्पताल से घर लौट आई हैं. 90 वर्षीय लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को सांस लेने में परेशानी होने के बाद 11 नवंबर को ब्रीज कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों का धन्यवाद भी किया. अब इस बीच उनकी एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमें उनके साथ कुछ नर्स नजर आ रही हैं.
बता दें कि लता के घर आने के बाद उनके मुंह बोले भाई दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने भी उनके ठीक हो जाने पर खुशी जताई. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये सुनकर बहुत अच्छा लग रहा है कि मेरी छोटी बहन लता अब बेहतर महसूस कर रही हैं और अभी अपने घर पर है. आप अपनी अच्छी तरह से देखभाल करें.'
यह भी पढ़ें: Chhapaak Trailer: रोंगटे खड़े कर देने वाला है 'छपाक' का ये ट्रेलर, नजर आई दीपिका पादुकोण की जबरदस्त एक्टिंग
पोस्ट के साथ दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में दिलीप कुमार के साथ लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और सायरा बानो नजर आ रही हैं.
Overjoyed to hear the good news that My ‘choti behen’ Lata, is feeling much better and is at her home now. Please take good care of yourself @mangeshkarlata pic.twitter.com/Cf2hXmiGc1
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) December 8, 2019
बता दें कि लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के यादगार गानों को हर पीढ़ी ने सराहा है. हिंदीं सिनेमा (Bollywood) के साथ दिलों पर राज करने वाली दिग्गज गायिका लता मंगेशकर साल 2001 में 'भारत रत्न' से नवाजा जा चुका है.
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को पद्म भूषण (1969) ,पद्म दादा साहब फाल्के अवार्ड (1989) , और पद्म विभूषण(1999) से भी सम्मानित किया जा चुका है. 50 से लेकर 90 के दशक तक उन्होंने एक से बढ़कर एक गानों को अपनी आवाज देकर मशहूर बना दिया.
Source : News Nation Bureau