लारा दत्ता ने 'Bell Bottom' के साथ सिनेमाघरों के खुलने पर शेयर की दिलचस्प पोस्ट

इस मूवी को लेकर लारा दत्ता काफी एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर लोगों को इस मूवी से जोड़ने के लिए अलग अलग तरह के पोस्ट भी शेयर कर रही है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
lara bhupathi

लारा दत्ता पोस्ट( Photo Credit : फोटो- @larabhupathi Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) की  की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell bottom) का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए इंतज़ार खत्म हो चुका है. मूवी का ट्रेलर मंगलवार को दिल्ली में लॉन्च किया गया था.  इस मूवी को लेकर लारा दत्ता काफी एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर लोगों को इस मूवी से जोड़ने के लिए अलग अलग तरह के पोस्ट भी शेयर कर रही है. लारा दत्ता (Lara Dutta) ने आज अपने सोशल मीडिया Koo ऑफिशल  अकाउंट से पोस्ट कर्त हु अपनी एक्ससिटेमेंट भी ज़ाहिर की. वे लिखती हैं '19 अगस्त को रहस्य भी खुलेंगे और सिनेमा घर भी' #8DaysToBellbottom   

Advertisment

लारा दत्ता (Lara Dutta) का किरदार और उनका मूवी में लुक 
लारा इस फिल्म  के साथ बॉलीवुड में वापसी भी कर रही है. इस मूवी में लारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के रोले में नज़र आएँगी. वंही दर्शकों  की नजर  में जो कुछ भी हुआ है वे है लारा का ट्रांसफॉर्मेशन वाला लुक जो काफ़ी  लोगों को पसंद भी आ रहा है. 

यह भी देखें: बचपन में ऐसी दिखती थीं हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक

publive-image

फिल्म का ट्रेलर 
फिल्म 1984 में सेट है, और ट्रेलर एक भारतीय हवाई जहाज के अपहरण के साथ खुलता है. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को इस स्थिति से निपटने के लिए सलाहकारों के साथ परामर्श करते हुए देखा जाता है, जहां उन्हें एक रॉ ऑपरेटिव कहा जाता है जिसे कुमार द्वारा निभाया गया एक चरित्र ' बेलबॉटम ' नाम दिया जाता है. ट्रेलर के शेष में गुप्त ऑपरेशन की झलक है, जिसमें वाणी कपूर और हुमा कुरैशी भी अहम भूमिकाएं कर रहे हैं.

'बेलबॉटम' के साथ सिनेमा घर भी खुलेंगे  के खुलने  जा रहे है
बेलबॉटम 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. कोरोना वायरस पैनडेमिक की दूसरी लहर के बाद यह पहली बड़ी बॉलीवुड फ़िल्म है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म को गच्चा देकर सीधे सिनेमाघरों में पहुंच रही है. इस फ़िल्म पर दर्शकों के साथ ट्रेड की नज़रें भी टिकी हैं, क्योंकि बेलबॉटम के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शंस से महामारी के दौर में दर्शकों के रुझान का पता चलेगा. अक्षय इन दिनों अपनी टीम के साथ सोशल मीडिया में फ़िल्म के प्रमोशंस में जुटे हैं.

HIGHLIGHTS

  • फिल्म 'बेल बॉटम' 19 अगस्त को रिलीज हो रही है
  • फिल्म में अक्षय कुमार के साथ लारा दत्ता भी नजर आएंगी
     
    लारा ने इंदिरा गाँधी का किरदार निभाया है
Bell Bottom Lara Dutta
      
Advertisment