LKFW: 'उमराव जान' की धुनों पर सुष्मिता सेन ने बिखेरे जलवे, इन सितारों ने भी लगाया ग्लैमर का तड़का

सुष्मिता सेन लैक्मे फैशन में मुजफ्फर अली के ब्रांड कोटवारा का लहंगा पहने फिल्म उमराव जान के हिट गीत 'इन आखों की मस्ती' के साथ रैंप पर जलवे बिखेरते नजर आईं।

सुष्मिता सेन लैक्मे फैशन में मुजफ्फर अली के ब्रांड कोटवारा का लहंगा पहने फिल्म उमराव जान के हिट गीत 'इन आखों की मस्ती' के साथ रैंप पर जलवे बिखेरते नजर आईं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
LKFW:  'उमराव जान' की धुनों पर सुष्मिता सेन ने बिखेरे जलवे, इन सितारों ने भी लगाया ग्लैमर का तड़का

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (इंस्टाग्राम)

पूर्व ब्यूटी क्वीन सुष्मिता सेन लैक्मे फैशन में मुजफ्फर अली के ब्रांड कोटवारा का लहंगा पहने फिल्म उमराव जान के हिट गीत 'इन आखों की मस्ती' के साथ रैंप पर जलवे बिखेरते नजर आईं।

Advertisment

डिजाइनरों ने उनके कोटवारा लेबल के लिए 'सामंजर-ए गार्डन ऑफ फ्लॉवर' नामक एक संग्रह पेश किया। दुल्हन की गेट-अप में सुष्मिता बेहद खूबसूरत नज़र आ रही है रैंप वॉक पर अपने चेहरे पर मुस्कान बिखेरे सुष्मिता सेन की खूबसूरती देखते ही बन रही है

सुष्मिता ने रॉयल अंदाज में रैंप पर अपने जलवे बिखेरे मीरा और मुजफ्फर अली की बेटी समा अली ने एक विशिष्ट तरीके से चिकनकारी प्रस्तुत की, जो काफी अतुलनीय थी। उमराओ जान की धुन पर रैंपवाक करती सुषिता की अदाएं काफी खूबसूरत नाज़ा आई

सुष्मिता अपनी खूबसूरत मुस्कान के साथ किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही थीं। उन्होंने रैंप पर अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरे।

उन्होंने कहा, 'रैंप पर वॉक करना जादुई अहसास था। मुझे मुंबई रवने हमेशा पसंद आया है। मुझे यह परिवार के साथ घर जैसा लगता है। हाउस ऑफ कोटवारा के साथ शाही दिखना बहुत आसान है।'

सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फाइनल रैंप वॉक से पहले की प्रैक्टिस वीडियो साझा की बता दें कि सुष्मिता सेन भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर रहें लेकिन इससे उनकी लोकप्रियता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अक्सर तस्वीरें शेयर करतीं है

लैक्मे फैशन में करण जौहर , सोनाक्षी सिन्हा , सैफ अली खान जैसे सितारें रैंप पर अपना जलवा बिखेर चुके है

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on Feb 2, 2018 at 8:51pm PST

Lakme Fashion Week Sushmita Sen
Advertisment