लैक्मे फैशन शो में सैफ अली खान को देख करीना कपूर हुईं हैरान?

करीना LFW के फिनाले में डिजायनर अनामिका खन्ना के कपड़ों में नजर आएंगी। फिनाले में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह शूटिंग में व्यस्त होने के कारण इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे।

करीना LFW के फिनाले में डिजायनर अनामिका खन्ना के कपड़ों में नजर आएंगी। फिनाले में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह शूटिंग में व्यस्त होने के कारण इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
लैक्मे फैशन शो में सैफ अली खान को देख करीना कपूर हुईं हैरान?

सैफ अली खान (इंस्टाग्राम)

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान को डिजायनर शांतनु और निखिल के लिए लैक्मे फैशन वीक (LFW) समर रिसोर्ट-2018 में रैम्प पर चलते देखकर उनकी पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर खान हैरान रह गईं। यह बात सैफ ने LFW में वॉक के बाद मीडिया से कही।

Advertisment

सैफ ने कहा, 'यहां मुझे देख मेरी पत्नी हैरान रह गई। उसे लगता था कि LFW में सिर्फ उसी ने वॉक की है। लेकिन यह सब अंतिम समय में हुआ।'

LFW में नियमित वॉक करने के प्रश्न पर उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि अगर मैं नियमित रूप से एलएफडब्ल्यू में भाग लेने लगूं तो करीना को कैसा लगेगा।'

ये भी पढ़ें: अगले साल फिर धमाके को तैयार रणवीर सिंह, बनेंगे कपिल देव!

करीना LFW के फिनाले में डिजायनर अनामिका खन्ना के कपड़ों में नजर आएंगी। फिनाले में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह शूटिंग में व्यस्त होने के कारण इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे।

शांतनु ने कहा, 'स्प्रिंग/समर 2018 कलेक्शन का नाम 'ट्राइब- द इंडिया स्टोरी' रखा गया है। इसमें भारतीय संस्कृति और विविधता को प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है। इसमें राजस्थान के जनजातीय सौंदर्य की झलक मिलती है और यह आज के भारत का प्रतिनिधित्व करता है।'

निखिल ने कहा, 'प्रत्येक परिधान स्टाइलिश और शिष्टता लिए है। इसमें भारतीय सिलाई की बारीकियों की झलक देखी जा सकती है।'

बॉलीवुड से ताल्लुक के बारे में डिजाइनरों ने कहा कि बॉलीवुड से उनके दोस्ताना संबंध हैं। शांतनु ने कहा, 'बॉलीवुड हस्तियों से ज्यादा हम कहेंगे कि वे हमारे दोस्त हैं और वे हमेशा से हमारे फैशन शो का हिस्सा रहे हैं।'

निखिल ने कहा, 'हमें यह अच्छा लगता है कि कितनी आसानी से वे हमारे विश्वास और संदेश को दुनिया तक पहुंचाते हैं.. हमारे कार्यक्रम में वे अपने तरीके और प्रभाव से हमारे परिधानों की शोभा बढ़ाते हैं।'

ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर पाएं चमकती हुई त्वचा, दिखें सबसे खास और अलग

Source : IANS

Kareena Kapoor Saif Ali Khan
Advertisment