ऐतिहासिक प्रेमकथा पर बनी फिल्म 'लैला मजनू' का टीजर आउट हो चुका है। फिल्म को एकता कपूर प्रड्यूस कर रही हैं और इम्तियाज अली प्रजेंट कर रहे हैं। फिल्म का लेखन और निर्देशन साजिद अली ने किया है।
फिल्म का टी़जर रिलीज करते हुए इंस्टाग्राम पर इम्तियाज अली ने लिखा, ' ''प्यार में पागल..'' हम हमेशा प्यार में यह ढूंढते हैं कि इसमें क्या पागलपन हो सकता है। 'लैला मजनू' बिल्कुल वैसे ही हैं। इस मशहूर लव स्टोरी को लेकर मेरा और फिल्म राइटर व डायरेक्टर साजिद अली का यह एक नया कदम है। यहां हम प्रस्तुत कर रहे हैं लैला मजनू का टीजर... जो 24 अगस्त 2018 को रिलीज हो रही है।'
टीजर में लैला और मजनूं को पहाड़ की वादियों में दिखाया गया है। टीजर में मजनू का किरदार करने वाले एक्टर अपनी लैला के प्यार में पागल दिखाई दे रहा है।
फिल्म की कास्टिंग से जुड़ी जानकारी का अभी खुलासा नहीं किया गया है। टीजर देखने के बाद यह मालूम पड़ रहा है कि लीड एक्टर व एक्ट्रेस की नई एंट्री हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: IPL सट्टेबाजी में 'भाईजान' के भाई का नाम, पुलिस ने भेजा समन
Source : News Nation Bureau