कोलकाता: 'लैला मैं लैला' पर लगातार 6 बार थिरकीं सनी लियोन, लोगों ने जीनत अमान से की तुलना (Video)

नए साल के जश्न के मौके पर अभिनेत्री सनी लियोन ने सबको दिवाना बना लिया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
कोलकाता: 'लैला मैं लैला' पर लगातार 6 बार थिरकीं सनी लियोन, लोगों ने जीनत अमान से की तुलना (Video)

नए साल के जश्न के मौके पर अभिनेत्री सनी लियोन ने सबको दिवाना बना लिया। वह कोलकाता के एम्युजमेंट पार्क में 'रईस' फिल्म के अपने आइटम नंबर 'लैला मैं लैला' पर थिरकीं। सनी ने अपने दिलकश अदाओं से इसी गाने पर पूरे समां को बांधे रखा। लेकिन हद तो तब हो गई जब वहां आए मेहमानों ने सनी से लगातार इसी गाने पर परफॉर्म करने की मांग की। सनी ने कई गानों पर परफॉर्म करने की तैयारी की थी, लेकिन गाने की लोकप्रियता और इस गाने का क्रेज इस कदर था कि उन्हें उस रात इस गाने पर छह बार परफॉर्मेस देनी पड़ी।

Advertisment

सदाबहार गाने 'लैला मैं लैला' के नए वर्जन पर सनी के डांसिंग मूव्स ने कोलकाता के दर्शकों को एक हसीन शाम दे दी। लोगों के उत्साह का आलम यह था कि जैसे ही 'लैला मैं लैला' ट्रैक शुरू होता, लोग सीटियां बजाना चालू कर देते। उसके बाद गाने के बोल को हर कोई दोहराता और अपनी जगह पर सनी के साथ नाचने लगते।

कोलकाता के एम्युजमेंट पार्क में मौजूद 34 वर्षीय ऋतिक भट्टाचार्य ने कहा कि माहौल शानदार था। इस गाने पर सनी के जबरदस्त परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया। यहां मौजूद 51 वर्षीय चंदन सोलंकी ने बताया, 'मैंने कुर्बानी फिल्म के गाने पर जीनत अमान को परफॉर्म करते हुए देखा है और अब सनी को इसी गाने पर परफॉर्म करते हुए देख रहा हूं। मेरा मानना है कि कोई अगर जीनत की बराबरी कर सकती है तो वह सनी लियोन है।'

शाहरुख खान के साथ सनी का 'लैला मैं लैला' गाने ने आने वाले हॉलीडे सीजन के लिए सनी की मांग बढ़ा दी।

Source : IANS

Sunny Leone laila main laila
      
Advertisment