'लगान' को हुए 18 साल, आमिर ने बताया-एक खूबसूरत, यादगार सफर

आमिर खान की आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' है जो साल 1994 में आई हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर 'फॉरेस्ट गम्प' की रीमेक है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'लगान' को  हुए 18 साल, आमिर ने  बताया-एक खूबसूरत, यादगार सफर

भारतीय सिनेमा में फिल्म 'लगान' को रिलीज हुए कल यानि कि 15 जून को 18 साल हो गए, इस पर आमिर खान ने इस फिल्म को एक यादगार और खूबसूरत सफर बताया.

Advertisment

फिल्म ब्रिटिश राज के दौर की पृष्ठभूमि पर आधारित थी. आमिर जो फिल्म में एक किसान की भूमिका में थे, उन्होंने फिल्म के 18 साल पूरे होने की खुशी में निर्देशक आशुतोष गोवारिकर को धन्यवाद दिया.

आमिर ने ट्वीट किया, "धन्यवाद आशुतोष गोवारिकर और उन सभी को धन्यवाद जो 'लगान' का हिस्सा रह चुके हैं. क्या यादगार और खूबसूरत सफर रहा."

इस ट्वीट के जवाब में गोवारिकर ने कहा, "इस अविश्वसनीय सिनेमाई यात्रा को शुरू करने में मेरी मदद करने में लिए धन्यवाद आमिर खान! और फिल्म के पूरे कास्ट और क्रू को भी बहुत धन्यवाद, जो इस सफर में साथ आए और इसे वास्तव में यादगार बनाया."

ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर Game Over की धीमी शुरुआत, जानिए दूसरे दिन की कमाई

इस फिल्म में ग्रेसी सिंह, रेचल शैली और पॉल ब्लैकथॉर्न जैसे कलाकार भी थे.आमिर खान की आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' है जो साल 1994 में आई हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर 'फॉरेस्ट गम्प' की रीमेक है. फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी ने लिखी है और अद्वैत चंदन इसके निर्देशक हैं.

Source : IANS

lagaan Aamir Khan Laal Singh Chaddha lagaan completes 18 years Ashutosh Gowariker
      
Advertisment