/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/01/74-aliabhatt.jpg)
आलिय भट्ट (इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मजदूर दिवस (Labour Day) पर आमिर खान के साथ मिलकर श्रमदान किया।
मजदूर दिवस पर आलिया मराठवाड़ा गांव पहुंचीं। यहां एनजीओ 'पानी फाउंडेशन' के लिए फावड़ा चलाती नजर आईं।
ये भी पढ़ें: #Confirm: मुंबई में होगी सोनम की शादी, पिता अनिल ने अनाउंस की डेट
A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on Apr 30, 2018 at 11:12pm PDT
बता दें कि आमिर खान भी पानी फाउंडेशन से जुड़े हैं। इस फाउंडेशन की शुरुआत 2016 में हुई थी। आमिर शुरु से ही इस संस्था से जुड़े हुए हैं।
A post shared by Filmy Chutzpah (@filmy_chutzpah) on Apr 30, 2018 at 11:34pm PDT
अगर फिल्मों की बात करें तो आलिया इन दिनों 'कलंक' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में वह वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। दोनों चौथी बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। इस मूवी में इन दोनों के अलावा संजय दत्त और माधुरी दीक्षित भी हैं। वहीं आमिर खान 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: धूल दमा का सबसे बड़ा कारण, पुरुषों की संख्या सबसे अधिक
Source : News Nation Bureau