नेशनल क्रश होने पर लापता लेडीज की जया ने दिया जवाब, बोलीं-'लोगों का प्यार पाकर काफी ज्यादा खुश हूं'

सोशल मीडिया पर लापता लेडीज की प्रतिभा रांटा के लुक्स की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. लोगों के दिलों में राज करने वाली प्रतीभा नेशनल क्रश बन गई हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने नेशनल क्रश होने पर रिएक्ट किया.

सोशल मीडिया पर लापता लेडीज की प्रतिभा रांटा के लुक्स की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. लोगों के दिलों में राज करने वाली प्रतीभा नेशनल क्रश बन गई हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने नेशनल क्रश होने पर रिएक्ट किया.

author-image
Kalpana Sheetal
New Update
Pratibha Ranta

Pratibha Ranta ( Photo Credit : Social Media)

National Crush Pratibha Ranta: हीरामंडी और लापता लेडीज में अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा इन दिनों अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइलिश लुक्स के लिए भी जानी जा रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके लुक्स की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. लोगों के दिलों में राज करने वाली प्रतीभा नेशनल क्रश बन गई हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने नेशनल क्रश होने पर रिएक्ट किया. प्रतिभा रांटा ने कहा कि 'काम के लिए तारीफ हो रही है. मुझे सराहना मिल रही है तो वायरल होना अच्छा लगता है. लोगों का प्यार पाकर काफी ज्यादा खुश हूं और आभारी महसूस कर रही हूं. मुझे सपने देखना पसंद हैं और उन सपनों पर काम करना चाहती हूं.' उन्होंने यह भी बताया कि वह हर तरह के किरदार निभाना चाहती हैं. 

Advertisment

'लापता लेडीज' का सीक्वल ?

'लापता लेडीज' के सीक्वल के बारे में प्रतिभा रांटा का कहना है कि, 'फिलहाल तो ऐसी कोई खबर नहीं हैं, लेकिन अगर फिल्म का सीक्वल बनता है तो हर एक किरदार की अलग कहानी होगी.' बता दें. आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज में प्रतिभा जया के किरदार में नजर आई. फिल्म में जया को एक मजबूत महिला के रूप में दिखाया गया है जो बड़े सपने देखती है और हर एक परिणामों के लिए भी तैयार रहती है. प्रतिभा रांटा के अलावा फिल्म में नितांशी गोयल,स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन, छाया कदम भी मुख्य भूमिका में हैं.

हीरामंडी में निभाया दमदार किरदार

लापता लेडीज के अलावा प्रतिभा रांटा को संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी में भी देखा गया. हीरामंडी में एक्ट्रेस का रोल छोटा है लेकिन दमदार है. उन्होंने सीरीज में संजीदा शेख के किरदार वहीदा की बेटी शमा का रोल निभाया है. इसके अलावा आपको बता दें कि  प्रतिभा रांटा हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं. एक्ट्रेस ने छोटी उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था और लंबे स्ट्रगल के बाद कुर्बान हुआ नाम के टीवी शो में काम किया. इसके बाद एक्ट्रेस को लापता लेडीज और फिर हीरामंडी में देखा गया. फिलहाल एक्ट्रेस किस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, इसे लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है.

Source : News Nation Bureau

Entertainment News Pratibha Ranta Laapataa Ladies Heeramandi actress National Crush Pratibha Ranta Actress Pratibha Ranta प्रतिभा रांटा नेशनल क्रश
Advertisment