Kareena Kapoor Khan फैंस की बदसलूकी से हुईं परेशान, वीडियो वायरल

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में जो नाम कमाया है, उससे हर कोई वाकिफ है. ऐसे में एक्ट्रेस की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. लेकिन उनकी हालिया वायरल वीडियो एक्ट्रेस के साथ फैंस की बदसलूकी की है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
kareena kapoor khan

करीना कपूर खान की ऐसी वीडियो वायरल( Photo Credit : Social Media)

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में जो नाम कमाया है, उससे हर कोई वाकिफ है. ऐसे में एक्ट्रेस की अच्छी खासी फैन (Kareena Kapoor Khan fan following) फॉलोइंग भी है. वो जहां भी स्पॉट की जाती हैं, उनके आसपास फैंस की भीड़ देखने को मिलती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, लेकिन फैंस ने यहां एक सेल्फी के लिए एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी कर डाली. हालांकि, करीना ने गुस्सा न करते हुए काफी आराम से फैंस को हैंडल किया. हालांकि, उनके चेहरे पर दिख रहा था कि वो फैंस के इस व्यवहार से कितनी परेशान हो गई हैं. उनका ये वीडियो (Kareena Kapoor Khan video) इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें कि करीना के ये वीडियो (Kareena Kapoor Khan viral video) तमाम पैपराजी के पेज से वायरल हो रहे हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस कार से बाहर निकलती हैं और अपना बैग लेकर आगे जाने लगती हैं. लेकिन तभी उन्हें ढेर सारे फैंस घेर लेते हैं. इस दौरान एक्ट्रेस उनसे बचकर आगे निकलने की कोशिश करती हैं. हालांकि, फैंस उन्हें रास्ता न देकर लगातार सेल्फी लेने में लगे रहते हैं. उनकी इस वीडियो पर कुछ ही समय में ढेर सारे रिएक्शन्स आ गए हैं. लोगों ने करीना के साथ इस तरह का व्यवहार करने के लिए उनके फैंस को काफी खरी-खोटी सुनाई है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

खैर, अब बात कर ली जाए करीना के वर्कफ्रंट (Kareena Kapoor Khan workfront) की तो आने वाले दिनों में उनके पास दो फिल्में (Kareena Kapoor Khan upcoming movies) हैं. जिनमें 'वीरे दी वेडिंग' और 'तख्त' का नाम शामिल है. इससे पहले एक्ट्रेस हाल ही में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Kareena Kapoor Khan laal singh chadha) में दिखाई दी थी. जिसमें उन्होंने आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर किया था. हालांकि, उनकी ये फिल्म लोगों के विरोध के चलते बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन करने में असफल रही है.

saif ali khan kareena kapoor wedding saif ali khan jeh Saif Ali Khan taimur jeh kareena saif
      
Advertisment