/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/08/kareena-kapoor-56.jpg)
Kareena Kapoor Khan instagram post goes viral( Photo Credit : Social Media)
'बेबो मैं बेबो, दिल मेरा ले लो'...ये लिरिक्स तो आपने कई बार सुनी होंगी. लेकिन आज हम आपको उस बारे में बताने वाले हैं, जिसके सामने करीना का दिल भी पिघल जाता है. वो सैफ अली खान नहीं हैं, बल्कि 'ठंड' है. जो करीना कपूर खान को काफी ज्यादा पसंद है. हाल ही में बेबो ने उससे जुड़ी एक पोस्ट भी डाली है. जो सोशल मीडिया पर आते ही चर्चा में आ गई है. साथ ही लोगों ने प्रतिक्रिया देकर अपनी पसंद भी जाहिर की है.
एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम पोस्ट में देखा जा सकता है कि वो ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहीं हैं. उन्होंने बूमर जैकेट, पैंट और बूट्स कैरी किए हैं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग बैग भी लिया हुआ है, जो उनके बगल में टेबल पर रखा नजर आ रहा है. वहीं, उसके पीछे आग जल रही है. एक्ट्रेस ठंड के मौसम का मजा लेती दिख रहीं हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'फायरप्लेस सीजन. साल का पसंदीदा समय ये रहा...' इसके साथ उन्होंने हार्ट वाले इमोजी भी शेयर किए हैं.
वहीं, अगर नजर करीना की इंस्टाग्राम स्टोरी पर दौड़ाएंगे, तो पाएंगे कि वहां भी एक्ट्रेस ने उसी आउटफिट में दो तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो मिरर सेल्फी ले रहीं हैं. पहली तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'जरूरी पोज और...' जबकि दूसरी तस्वीर शेयर कर वो लिखती हैं, 'और बाहर जाने से पहले पाउट...' इसके साथ उन्होंने स्टार शेयर किया है. आपको बता दें कि फिलहाल एक्ट्रेस लंदन में हैं, जहां से उनकी ये तस्वीरें सामने आ रहीं हैं.
अब वर्कफ्रंट की तरफ बढ़ें तो एक्ट्रेस आने वाले दिनों में दो फिल्मों में दिखने वाली हैं. जिनमें करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'तख्त' और शशांक घोष की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग 2' का नाम शामिल है. दर्शकों को उनकी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.
HIGHLIGHTS
- लंदन से सामने आया करीना का ये अंदाज
- जाहिर किया ठंड के मौसम के लिए प्यार
- इंस्टाग्राम पोस्ट हो रही वायरल
Source : News Nation Bureau