/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/02/saif-ali-khan-lal-74.jpg)
नवदीप सिंह के डायरेक्शन में बनी फिल्म लाल कप्तान का फाइनल ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में अपने नागा लुक को लेकर सैफ अली खान पहले चर्चा में बने हुए थे. लाल कप्तान की शुरुआत सैफ के साथ होती है जिसमें वह किसी अपने पुराने दुश्मन रहमत खान के पीछे पड़े हैं.
फिल्म के इस ट्रेलर मे सैफ कई दमदार डायलॉग्स बोलते नजर आ रहे हैं... जो काल के साथ बदल जाए वो अकाली कैसा... हर राम का अपना रावण, हर राम का अपना दशहरा...
वहीं फिल्म लाल कप्तान के इस ट्रेलर में दीपक डोबरियाल भी नजर में आ रहे हैं. फिल्म इस साल 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें: गांधी जयंती के मौके पर प्रकाश राज ने किया ट्वीट, पूछा- सुलगता हुआ सवाल
अगर खबरों की मानें तो लाल कप्तान की कहानी उस दौर की है जब मुगलों का अंत और ब्रिटिश साम्राज्य का उदय हो रहा था. लेकिन एक ऐसा नागा साधू था जिसका अपना ही बदला था. फिल्म की कहानी 1764 बैटल ऑफ बक्सर ऐतिहासिक लड़ाई के इर्द गिर्द बनी है.
अगर नवदीप सिंह के बार में बात करें तो वह NH10 और मनोरमा सिक्स फीट अंदर जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. लाल कप्तान इस साल 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
Source : News Nation Bureau