Oops moment : Neha Sharma इस लुक में oops मूमेंट की हुईं शिकार! वीडियो वायरल

'क्या सुपर कूल हैं हम' फेम नेहा शर्मा अक्सर जिम वियर में स्पॉट की जाती हैं.

'क्या सुपर कूल हैं हम' फेम नेहा शर्मा अक्सर जिम वियर में स्पॉट की जाती हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
neha sharma

Neha Sharma bold look( Photo Credit : Social Media)

'क्या सुपर कूल हैं हम' फेम नेहा शर्मा अक्सर जिम वियर में स्पॉट की जाती हैं. पैपराजी द्वारा ली गई उनकी तस्वीरें और वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. जिन्हें उनके फैंस द्वारा बेहद पसंद किया जाता है. लेकिन इस बार जब एक्ट्रेस बेहद बोल्ड आउटफिट में स्पॉट हुई, तो उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि लोगों ने ऊप्स मूमेंट से जुड़े कमेंट्स कर डाले. उनकी इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन्स देते नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Viral Photos : Neha Sharma ने केवल बाथरोब में तस्वीरें की शेयर, मच गया तहलका

वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने डीप नेक बैकलेस टॉप के साथ हाई-थाई स्लिट वाली स्कर्ट स्टाइल की है, इसके साथ उन्होंने व्हाइट कलर की हील्स कैरी की हैं. वहीं, खुले बालों में उनका लुक बेहद हॉट लग रहा है. एक्ट्रेस पहले तो पैप्स को पोज देती हैं, फिर वहां से जाने लगती हैं. इस दौरान वो अपने टॉप को एडजस्ट करती नजर आती हैं. जिसे देखकर लोग भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं. 

इससे पहले नेहा शर्मा की एक और वीडियो वायरल हुई थी. जिसमें वो जिम वियर में कैजुअल लुक लिए दिखाई दी थी. इस दौरान उन्होंने कंधे पर बैग लिया हुआ है. उनका लुक काफी कूल लग रहा है. एक्ट्रेस वीडियो में पैप्स को पोज देकर कार में बैठती नजर आती हैं. 

खैर, बात करें नेहा के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस बीते दिनों फिल्म 'आफत-ए-इश्क' में लल्लो के किरदार में दिखाई दी थी. वहीं, अब उनके पास एक और प्रोजेक्ट है, जिसका नाम है- 'जोगीरा सारा रा रा'. इस फिल्म की शूटिंग अभी जारी है. जिसके लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते रहते हैं.

HIGHLIGHTS

  • नेहा शर्मा बोल्ड आउटफिट में हुईं स्पॉट
  • पैप्स के सामने ड्रेस सही करती नजर आयीं एक्ट्रेस
  • कैमरे में कैद हुआ ऐसा वीडियो

Source : News Nation Bureau

Neha Sharma sex toy selfie oops moment Neha Sharma morphed pic neha sharma Oops moment Neha Sharma bold look Neha Sharma selfie Neha Sharma
Advertisment