Advertisment

अर्जुन कपूर के साथ डेटिंग की अफवाहों पर कुशा कपिला ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी मां न पढ़ ले ये बकवास

इंटरनेट पर फैल रही अर्जुन कपूर के साथ डेटिंग की अफवाहों पर कुशा कपिला ने जवाब दिया.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Arjun Kapoor

Kusha Kapila ( Photo Credit : FILE PHOTO)

Advertisment

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस कुशा कपिला ने हाल ही में अपने पति जोरावर अहलूवालिया से अलग होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. दोनों ने कुछ सालों तक डेटिंग के बाद 2017 में शादी कर ली. अब, ताजा अफवाह इंटरनेट पर फैल रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि कुशा अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते में हैं. इंस्टाग्राम पर कुशा के ब्रॉडकास्ट चैनल पर रिश्ते की अफवाहों पर कमेंट करते हुए उन्होंने कहा, "रोज अपने बारे में इतनी बकवास पढ़ कर मुझे अपना खुद एक कंफ्रंट देना पड़ेगा.

'मेरी मम्मी ना पढ़ ले ये सब'

इसके अलावा, मसाबा मसाबा 2 की एक्ट्रेस ने कहा, "जब भी मैं अपने बारे में बकवास पढ़ती हूं तो मैं बस आशा और प्रार्थना करती हूं कि मेरी मम्मी ना पढ़ ले ये सब. उन्होंने आगे कहा कि इस अफवाह से उनके सामाजिक जीवन को बड़ा झटका लगा है. हाल ही में, करण जौहर ने अपने आवास पर एक मिलन समारोह की मेजबानी की, जिसमें अर्जुन, कुशा और तन्मय भट्ट, निहारिका एनएम, सुमुखी सुरेश, दानिश सैत और वेदांत लांबा जैसे अन्य सामग्री निर्माता भी शामिल थे.

कॉफी विद करण सीजन 7 का हिस्सा थीं कुशा

इस बीच, कुशा करण के आखिरी एपिसोड कॉफी विद करण सीजन 7 का भी हिस्सा थीं. काम के मोर्चे पर, कुशा अगली बार सुखी में दिखाई देंगी, जिसमें शिल्पा शेट्टी और अमित साध जैसे अन्य कलाकार हैं. यह 22 सितंबर को रिलीज होने वाली है.

एक्स हसबैंड के साथ तलाक का ऐलान किया था

कुशा कपिला ने हाल ही इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एक्स हसबैंड जोरावर सिंह अहलूवालिया के साथ अपने तलाक का ऐलान किया था. जिसके बाद लोगों ने  उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर लोग उनके लेकर जमकर कमेंट्स कर रही हैं. वहीं कुशा ने अब अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन बातों का मुंह-तोड़ जवाब दिया था. कुशा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी है. कपिला ने ये भी जताया कि अब वो आगे बढ़ रही हैं. 

थैंक यू फॉर कमिंग का हिस्सा बनेंगी कुशा कपिला

इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में की कि वह भूमि पेडनेकर, शेहनाज गिल, डॉली सिंह और शिबानी बेदी के साथ थैंक यू फॉर कमिंग का हिस्सा बनेंगी. फिल्म का मेकर रिया कपूर और अनिल कपूर ने किया है और इसका निर्देशन रिया के पति करण बुलानी ने किया है. 

Source : News Nation Bureau

Kusha Kapila breaks silence Kusha Kapila dating rumors Kusha Kapila boyfriend Arjun Kapoor-Malaika Arora dating rumors with Arjun Kapoor Kusha Kapila Arjun Kapoor Girlfriend
Advertisment
Advertisment
Advertisment