फिल्मकार कुणाल कोहली ने इन दिनों लंदन में तेलुगू भाषा में बन रही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। कॉमेडी और रोमांस से भरपूर इस फिल्म में एक्टर संदीप किशन और बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं। कोहली ने ट्विटर के जरिए शूटिंग की एक तस्वीर जारी की, जिसमें एक क्लैप बोर्ड बेड पर रखा हुआ है।
उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'आज लंदन में शूटिंग शुरू हो गई! एक तेलुगू रोमांटिक-कॉमेडी..तमन्ना..संदीप किशन। सचिन जोशी और अक्षय पुरी द्वारा निर्मित। निर्देशक कुणाल कोहली।'
Shoot Started today in London! A Telugu RomCom ⭐️@tamannaahspeaks@sundeepkishan
Prod @sachiinjoshi & @PuriAkshai
Dir @kunalkohlipic.twitter.com/StKDSfmyuS— kunal kohli (@kunalkohli) May 28, 2017
Kunal Kohli directs a Telugu film. Shoot starts in London. Rom-com stars Tamannaah, Sundeep Kishan. Producers: Sachiin Joshi, Akshai Puri. pic.twitter.com/L2YrJ0orMA
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 28, 2017
Shoot Started today in London! A Telugu RomCom ⭐@tamannaahspeaks@sundeepkishan
Prod @sachiinjoshi & @PuriAkshai
Dir @kunalkohli :)— Sundeep Kishan (@sundeepkishan) May 28, 2017
तमन्ना ने भी निर्देशक के साथ अपनी तस्वीर साझा की। वह ड्रेसिंग टेबल के सामने स्कूल यूनिफॉर्म पहने बैठी हुई हैं। उन्होंने लिखा, 'सचिन जोशी, अक्षय पुरी निर्मित और कुणाल कोहली निर्देशित अपनी नई तेलुगू फिल्म की शूटिंग लंदन में संदीप किशन के साथ शुरू की। बहुत ज्यादा उत्साहित।'
Starting my new Telugu romcom with @sundeepkishan directed by @kunalkohli in London produced by @PuriAkshai@sachiinjoshi , super excited 💃 pic.twitter.com/SaZYROGS5M
— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) May 28, 2017
कुणाल कोहली ने 'मुझसे दोस्ती करोगे', 'हम तुम' और 'फना' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।
और पढ़ें: 'गदर' निर्देशक अनिल शर्मा अपने बेटे उत्कर्ष को इस फिल्म में करेंगे लॉन्च, पोस्टर हुआ आउट
Source : IANS