आमिर खान को अंकल कहते हुए इस अभिनेता ने कहा- 'हम हैं राही प्यार के' सीक्वल में करना चाहता हूं काम

इस फिल्म में कुणाल बाल अभिनेता की भूमिका निभाई थी

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
आमिर खान को अंकल कहते हुए इस अभिनेता ने कहा- 'हम हैं राही प्यार के' सीक्वल में करना चाहता हूं काम

अभिनेता कुणाल खेमू ने कहा है कि यदि 'हम हैं राही प्यार के' फिल्म का रीमेक बनता है तो वह उसमें अंकल (आमिर खान) की भूमिका अदा करना चाहेंगे. महेश भट्ट के निर्देशन में बनी, 'हम हैं राही प्यार के' एक रोमेंटिक कॉमेडी ड्रामा है जिसमें आमिर खान और जूही चावला मुख्य किरदार में है. इसी फिल्म में कुणाल बाल अभिनेता की भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी एक आदमी राहुल (आमिर) के आसपास घूमती है, जिसे अपने बिगड़ैल भतीजे सनी, विक्की और भतीजी मुन्नी को लाना था.

Advertisment

'हम हैं राही प्यार के' फिल्म के रीमेक पर कुणाल के विचार के सवाल पर उन्होंने बताया, "हां! मैंने इसके बार में सोचा है और इस बार तीन बच्चों के साथ अंकल की भूमिका निभाना काफी दिलचस्प रहेगा. हालांकि, यह केवल तभी समझ में आता है जब उस फिल्म से मेरा किरदार सनी बड़ा हो गया हो और वह भी ऐसी परिस्थिति में हो."

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि ऐसी क्लासिक्स मूवी को इस तरह रीमेक किया जाना चाहिए, लेकिन अगर ऐसा होता है, तो किसी को इसके लिए पूरा न्याय करना होगा." 35 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह एक दर्शक के रूप में भी फिल्म को देखने के लिए उत्सुक होंगे.

Source : IANS

Kunal Khemu Aamir Khan hum hain rahi pyar ke
      
Advertisment